Home व्यापार वेदांत रिसोर्सेस की 2.5 अरब डॉलर तक जुटाने की योजना

वेदांत रिसोर्सेस की 2.5 अरब डॉलर तक जुटाने की योजना

6
0

मुंबई । वेदांत रिसोर्सेस 2.5 अरब डॉलर तक जुटाने की योजना पर काम कर रही है। कंपनी इसके लिए पश्चिम एशिया के विदेशी निवेशकों को तरजीही शेयर जारी करने और अधिक ब्याज वाले पुराने कर्ज को चुकाने के लिए नए कर्ज लेने पर ‎विचार कर रही है। एक बैंकर का कहना है ‎कि समूह की होल्डिंग कंपनी वेदांत रिसोर्सेस रकम जुटाने के लिए वेदांत लिमिटेड में अपनी 63.71 फीसदी हिस्सेदारी बेचने पर भी विचार कर रही है। इस महीने घोषित होने वाले ऋण और इक्विटी लेनदेन से समूह को उन बॉन्डों का अग्रिम नकद भुगतान करने में मदद मिलेगी जो अगले साल परिपक्व होने वाले हैं। वेदांत के एक अरब डॉलर के विदेशी बॉन्ड अगले साल 21 जनवरी को परिपक्व हो जाएंगे और इसके बाद 8 अगस्त को 95.1 करोड़ डॉलर के बॉन्ड परिपरक्व होंगे। मार्च 2025 में 1.2 अरब डॉलर और अप्रैल 2026 में 60 करोड़ डॉलर मूल्य के बॉन्ड परिपक्व होने वाले हैं। बैंकरों ने कहा कि वीआरएल के सुरक्षित ऋणदाताओं ने बॉन्ड पुनर्गठन के दौरान अपनी सुरक्षित स्थिति को दिखाते हुए बेहतर पैकेज की तलाश के लिए असुरक्षित ऋणदाताओं से एक अलग समूह बनाया है।समूह की ट्विन स्टार होल्डिंग्स (टीएसएचएल) और वेल्टर ट्रेडिंग ने जनवरी 2021 और मार्च 2025 की गारंटी दी है। इसके अलावा वीआरएल ने भी गारंटी दी है। ये बॉन्ड वेदांत लिमिटेड के शेयरों के जरिए सुरक्षित हैं जबकि अगस्त 2024 के बॉन्ड असुरक्षित हैं।