नई दिल्ली । पीएम किसान स्कीम का पैसा किसानों के खाते में डीबीटी के माध्यम से सीधा जमा किए जाएंगे। पीएम किसान सम्मान निधि की 15वीं किस्त 15 नवंबर को खाते में आएगी। मोदी सरकार डीबीटी के माध्यम से इसका पैसा जमा कराएगी। मोदी सरकार डीबीटी के माध्यम से देश के आठ करोड़ किसानों के खाते में दो हजार रुपये की राशि जमा कराएगी। डीबीटी के माध्यम से किसानों के खाते में डायरेक्ट पैसे ट्रांसफर किए जाते हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 नवंबर को रिमोट का बटन दबाकर आठ करोड़ किसानों के खाते में डीबीटी के जरिये 15वीं किस्त ट्रांसफर करने वाले हैं। केंद्रीय कृषि मंत्रालय की ओर से ट्वीट में कहा गया है, प्रधानमंत्री मोदी द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं क़िस्त का हस्तांतरण 15 नवंबर, 2023 को होगा जिसमें 8 करोड़ किसानों को यह क़िस्त डीबीटी के माध्यम से सीधा उनके बैंक खाते में हस्तांतरित होगी।