Home राजनीति छत्तीसगढ़ में बोले राहुल गांधी बोले- सरकार आते ही पहला काम जातिगत...

छत्तीसगढ़ में बोले राहुल गांधी बोले- सरकार आते ही पहला काम जातिगत जनगणना

8
0

सरगुजा । कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बुधवार को जशपुर के सन्ना और अंबिकापुर के कतकालों में जनसभाा को संबोधित किया। अंबिकापुर में उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आते ही सबसे पहला काम जातिगत जनगणना का होगा। मोदी जी खुद को चौबीसों घंटे ओबीसी का बताते थकते नहीं हैं। जब बात जातिगत जनगणना की याती है तो कहते हैं देश में एक ही जाति है गरीबी।
राहुल ने कहा कि पिछले चुनाव में मैंने आपसे वादा किया था किसानों की कर्जा माफी का। भाजपाकहती थी ऐसा नहीं होगा, हमने किया। क्या किसी का कर्ज माफ नहीं हुआ। जो मंच से मैं कहता हूं वो कर के दिखाता हूं। इस बार भी जो वादे हमने किए हैं उन्हें पूरा करेंगे। आपका मेरा दो तीन महीने का रिश्ता तो है नहीं, मेरा आपका पुराना रिश्ता है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में जैसे ही हमारी सरकार आएगी उसी दिन से हम जातिगत जनगणना शुरू करा देंगे। ये आपके भविष्य और भागीदारी की बात है, मोदी जी करेंगे या नहीं पर दिल्ली में हमारी सरकार आई तो पहला काम जातिगत जनगणना का होगा। इससे आदिवासियों, दलितों और ओबीसी वर्ग की नई कहानी शुरू होगी। मोदी की सरकार में युवाओं को रोजगार नहीं मिल सकता है। ये जातिगत जनगणना के बाद ही होगा। भाजपाआपके पास आती है और झूठे वादे कर जाती है। पूरा पैसा और जल जंगल जमीन अडानी ले जाते हैं। लेकिन हम चाहते हैं कि पैसा गरीब और बेरोजगारों के पास जाए। ताकी गांव की अर्थव्यवस्था बढ़े। जबकि ये चाहते हैं पैसा अडानी की जेब में जाए।