Home खेल टिकटों की कालाबाजारी मामले में पुलिस ने बीसीसीआई को दिया नोटिस

टिकटों की कालाबाजारी मामले में पुलिस ने बीसीसीआई को दिया नोटिस

8
0

कोलकाता । भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच विश्वकप मैच के लिए टिकटों की कालाबाजारी के मामले को देखते हुए पुलिस ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) अध्यक्ष रोजर बिन्नी को नोटिस जारी कर टिकटों की बिक्री का ब्योरा मांगा है। इस मामले में बीसीसीआई अध्यक्ष से बिक्री के दस्तावेज मंगलवार तक जमा करने के लिए कहा गया है जिससे की टिकटों की कालाबाजारी वाली शिकायतों की जांच की जा सके।
एक अधिकारी ने कहा, बीसीसीआई अध्यक्ष को एक नोटिस भेजा गया है जिसमें उनसे व्यक्तिगत या अपने संगठन के किसी सक्षम व्यक्ति के जरिये से टिकटों की बिक्री वाले दस्तावेज मांगे गए हैं। इन दस्तावेजों को पुलिस थाने के जांच अधिकारी को उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है। वहीं इससे पहले कोलकाता पुलिस ने टिकटों की कालाबाजारी के आरोप में 19 लोगों को गिरफ्तार किया है। इन लोगों के पास 108 टिकट मिले हैं।