Home राजनीति कर्नाटक में विपक्ष का डिप्टी सीएम को सीएम बनाने का ऑफर

कर्नाटक में विपक्ष का डिप्टी सीएम को सीएम बनाने का ऑफर

6
0

बेंगलुरू । कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जनता दल सेक्यूलर के नेता एचडी कुमारास्वामी ने राज्य के डिप्टी डीएम डीके शिवकुमार को मुख्यमंत्री बनाने का ऑफर दिया है। कुमारस्वामी पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के बेटे हैं। दरअसल, कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस ने बहुमत के साथ सरकार बनाई थी। सरकार बनने से पहले सिद्धरमैया और डीके शिवकुमार के बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर खींचतान मची थी। सरकार बनने के बाद अभी भी दोनों नेताओं के बीच विवाद की खबरें आती रहती हैं।
कुमारस्वामी ने शिवकुमार पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि अगर वह आगे बढऩा चाहते हैं, तो जेडीएस के 19 विधायक उनका समर्थन करने के लिए तैयार हैं। कुमारस्वामी का यह बयान ऐसे समय आया, जब राज्य में कई कांग्रेस नेताओं ने दावा किया कि कुछ जेडीएस विधायक कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के इच्छुक हैं। कुमारस्वामी के ऑफर पर शिवकुमार ने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने एकजुट होकर चुनाव लड़ा था। मुझे सीएम बनने की कोई जल्दी नहीं है। पार्टी नेतृत्व या किसी और से मैंने ऐसी कोई मांग नहीं की है। वहीं शिवकुमार पहले ही कर्नाटक कांग्रेस में असंतोष को लेकर सामने आ रही सभी खबरों का खंडन कर चुके हैं। शिवकुमार ने कहा- आलाकमान ने जो भी कहा है हम उसका पालन कर रहे हैं, सिद्धारमैया हमारे नेता हैं। यहां तक कि सीएम सिद्धारमैया ने भी यही कहा है, यह हमारी प्रतिबद्धता है।