Home खेल टेंबा बावुमा ने जीत पर दी टीम को बधाई

टेंबा बावुमा ने जीत पर दी टीम को बधाई

6
0

न्‍यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच वर्ल्‍ड कप 2023 का 32वां मैच पुणे के एमसीए स्‍टेडियम में खेला गया। साउथ अफ्रीका ने एक तरफ मुकाबले में न्यूजीलैंड को 190 रन से मात दे दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने 4 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 357 रन लगाए। इसके जवाब में कीवी टीम 35.3 ओवर में 167 रन बनाकर सिमट गई।

जीत के बाद टेंबा बावुमा ने कहा कि टीम ने गेंद और बल्ले से जबरदस्त प्रदर्शन किया। बावुमा ने क्विंटन डिकॉक और रासी वैन डूर डुसेन की तारीफ की। कहा कि वे देर तक टिके रहे, जिससे टीम को बड़ा स्कोर बनाने में मदद मिली। बाद में गेंदबाजों काम पूरा कर दिया।

30 ओवर तक टिककर खेलने का मिला फायदा

टेंबा बावुमा ने कहा, “बल्ले से हमने बेहतरीन प्रदर्शन किया और जब नई गेंद हवा में लहरा रही थी तो हमारे बल्लेबाजों ने उसे संभाला। बाद में हमने गेंद से भी दबाव बनाया। हमने खराब गेंदों पर आक्रमण करने की कोशिश की। डिकॉक ने धीमी शुरुआत की थी, लेकिन वे देर तक टिके रहे और अंत में आक्रामकता के साथ इसका फायदा उठाया। हम पहले 30 ओवर तक खड़े होकर खेलना चाहते थे, ताकि आखिरी 20 ओवरों में बड़ा स्कोर खड़ा कर सके। हम हमेशा नई गेंद और बाद में बीच के ओवरों में गेंद से दबदबा बनाना चाहते हैं।”

साउथ अफ्रीका ने बनाया खास रिकॉर्ड

बता दें कि यह वनडे वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड की दूसरी सबसे बड़ी हार है। वहीं, इस साल यह साउथ अफ्रीका की 100 रन के अधिक रनों की 9वीं जीत है। जो कि एक कैलेंडर ईयर में अब विश्व रिकॉर्ड है। पिछले 8 मैचों में जब भी साउथ अफ्रीका टीम ने पहले बल्लेबाजी की है।

उन्होंने कम से कम 100 रन की जीत हासिल की है, जो कि फिर से एक विश्व रिकॉर्ड है। इसी जीत के साथ साउथ अफ्रीकी टीम अंक तालिका में 14 अंकों के साथ भारत को पछाड़ नंबर एक पर पहुंच गई है।