Home छत्तीसगढ़ *पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के गृहग्राम ठाठापुर में किसानो ने कांग्रेस का...

*पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के गृहग्राम ठाठापुर में किसानो ने कांग्रेस का थाम लिया हाथ

24
0

सत्येन्द्र बडघरे
कवर्धा – कबीरधाम जिले में चुनावी समर जोरो पर चल रहा है सत्ता की चाह रखने वाले नेता अपनी अपनी जीत के लिए एक से बढ़कर एक हटकंडे अपनाते हुए नजर आ रहे हैं लेकिन सवाल यह उठता है कि प्रदेश सरकार मे पंद्रह साल तक राज करने वाली भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री अपने ही गांव को सुरक्षित नहीं कर पा रहे हैं।

हम बात कर रहे हैं छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम डॉ.रमन सिंह की जिनका जन्म ग्राम ठाठापुर जिले के विधानसभा पंडरिया क्षेत्र में आता है जहां उनके गृहग्राम ठाठापुर में हैं किसानों ने कांग्रेस का दामन थाम लिया हैं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह के गृहग्राम ठाठापुर के 15 किसानों ने भूपेश सरकार के योजनाओं से प्रभावित होकर भाजपा प्रवेश किया हैं इसमें भाजपा मंडल अध्यक्ष के चचेरे भाई भीखम वर्मा सहित 15 किसान शामिल हैं कहा जा रहा है कि सभी भाजपा कार्यकर्ता चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस में शामिल हुए हैं, जिसकी वजह से भाजपा को बड़ा झटका लगा हैं वही इन लोगों में बीजेपी को लेकर काफी नाराजगी दिख रही हैं वही सामिल हुए किसानो में भीखन वर्मा, अशोक वर्मा, संजय वर्मा, अनिल वर्मा, हरीश चंद धुर्वे, हेमंत धुर्वे, यशवंत मेरावी, सागर धुर्वे, दीनाराम धुर्वे, राम कुमार धुर्वे, धनीराम धुर्वे, जय किशन वर्मा, यशवंत वर्मा, नरेश यादव, घनश्याम जोशी सामिल है इन समस्त लोगो को विधनसभा क्षेत्र पंडरिया के कांग्रेस प्रत्याशी नीलकंठ नीलू चंद्रवंशी ने कांग्रेस पार्टी में प्रवेश कराया, सभी को फूलों की माला पहनाई और मिठाई भी खिलाई वही सभी ने कांग्रेस पार्टी के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने की बात कही और किसान हितैषी भूपेश सरकार की योजनाओं की तारीफ भी की।