सत्येन्द्र बडघरे
कवर्धा – इन दिनों शहर में चोरों ने आतंक मचा रखा है और उन्हें नाकाम करने में पुलिस भी लगातार अपडेट रहती है इसी कड़ी में एक बार फिर मोटर सायकल लूट कर भागने वाले दो आरोपियों को थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने सलाखों के भीतर पहुंचाने में कामयाबी हासिल कर ली है साथ ही दोनो आरोपियों के खिलाफ थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक-709/2023 धारा-392 भा.द.वि. दर्ज कर की आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजने में कामयाबी हासिल कर ली है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कबीरधाम जिले के थाना सिटी कोतवाली में प्रार्थी राधेश्याम धृतलहरे पिता स्व.खेलन धृतलहरे उम्र 52 वर्ष निवासी ग्राम घुकसा थाना सिटी कोतवाली जिला कबीरधाम द्वारा थाना आकर लिखित आवेदन प्रस्तुत कर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि मैं दिनांक-24 अक्टूबर को अपने मोटर सायकल सी.डी.डान काला रंग में सामान खरीदी करने के लिये कवर्धा आया हुआ था दोपहर लगभग 02:45 बजे रेवाबंद तालाब के सामने पुराना सुलभ शौचालय के बाजू में रूका था उसी दौरान दो अज्ञात लड़के वहा पर आये और मुझे डरा धमका कर मेरा मोटर सायकल लूटकर भाग गये उक्त रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक -709/2023 धारा-392 भा.द.वि. पंजीबद्ध किया गया थाना प्रभारी मामले की गंभीरता को देखते हुए अपने उच्च अधिकारीयो को दी जिस पर कबीरधाम जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ.अभिषेक पल्लव के कुशल निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर तथा उप.पुलिस अधीक्षक संजय तिवारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक एम.बी. पटेल के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए थाने में टीम गठित कर लूट के मोटरसाइकिल एवं आरोपियों के पता तलाश हेतु टीम गठित कर तत्काल थाना क्षेत्र में रवाना किया गया पता तलाश के द्वारा पुलिस टीम को सफलता प्राप्त हुआ और आरोपी सुनील कोसले व मुकेश पनागर से लूट की मोटर सायकल को बरामद कर पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया गया जिनके विरुद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जुडिशल डिमांड पर भेजा गया है उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक एम.बी. पटेल के कुशल नेतृत्व में थाना टीम से उप.निरीक्षक सालिक राम साहू, सउनि दर्शन साहू, सउनि चन्द्रभुषण सिंह, प्र.आर. हिरेन्द्र प्रताप सिंह, आरक्षक अनिल सेन, आरक्षक पवन चंद्रवंशी, आरक्षक गोपाल ठाकुर, आरक्षक अजय वैष्णव, आरक्षक दिलहरण मरकाम, आरक्षक गणेश छेदावी, सैनिक देवेन्द्र चंद्रवंशी का सराहनी योगदान रहा है।