Home व्यापार होंडा कंपनी का बड़ा फैसला! 37 हजार घटाएं दाम; फिर लॉन्च की...

होंडा कंपनी का बड़ा फैसला! 37 हजार घटाएं दाम; फिर लॉन्च की ये शानदार मोटरसाइकिल!

6
0

होंडा कंपनी ने भारतीय मार्केट में अपनी नई होंडा CB300R लॉन्च कर दी है। कंपनी ने इस मोटरसाइकिल को नए इंजन के साथ अपडेट किया है। होंडा ने इस मोटरसाइकिल को यूं ही अपडेट नहीं किया है।

कीमत भी बहुत कम कर दी गई है. नई होंडा CB300R की शुरुआती कीमत 2 लाख 40 हजार रुपए तय की गई है।

होंडा CB300R की कीमत पहले के मुकाबले 37 हजार कम हो गई है। मार्केट में ये मोटरसाइकिल ट्रायम्फ स्पीड और टीवीएस अपाचे को टक्कर देती है।

कंपनी ने इस मोटरसाइकिल में नए रियल ड्राइविंग एमिशन नॉर्म्स के तहत विकसित 286 सीसी सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन का यूज किया है। जो 31hp की पावर और 27.5NM का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 6 स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है। इसका कुल वजन 146 किलोग्राम है।

आपको बता दें कि होंडा CB300R में इमरजेंसी ब्रेक लाइट सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है। किसी आपात स्थिति में ब्रेक को जोर से दबाने पर टर्न सिग्नल चमकने लगते हैं। सुरक्षा के लिहाज से यह फीचर बहुत बढ़िया है.