Home छत्तीसगढ़ नामांकन रैली में शामिल हुए असम के मुख्यमंत्री

नामांकन रैली में शामिल हुए असम के मुख्यमंत्री

88
0

कवर्धा – जिले में विधान सभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है जिसके चलते राजनीतिक गलियारों की हवाएं भी तेज होने लगी है एक के बाद एक हर एक दल के नेता अपनी अपनी शक्ति दिखाने में लगे हुए हैं इसी कड़ी में आज भाजपा ने अपने विधानसभा कवर्धा व पंडरिया के प्रत्याशीयो के साथ नामांकन रैली निकाली और जिला कार्यालय में नामांकन भरा।

सर्वप्रथम भाजपाइयों ने शहर स्थित पुरानी मंडी में सभा का आयोजन किया उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिश्वा सरमा राजनांदगांव लोक सभा क्षेत्र के सांसद संतोष पांडेय, छत्तीसगढ़ भाजपा सह प्रभारी नितिन नबीन, कवर्धा विधानसभा प्रत्याशी विजय शर्मा , विधान सभा पंडरिया की प्रत्याशी भावना बहोरा के साथ हजारों की संख्या में जनमानस मौजूद रहे सभा को संबोधित करते हुए हिमंत बिश्व सरमा ने कहा कि छतीसगढ़ के आदिवासी लोगों को हर दिन धर्मांतरण के लिए उकसाया जाता है,
उन्होंने आगे कहा कि मैं यहां आकर छत्तीसगढ़ी भाषा सीखा हूं उन्होंने आगे यह भी कहा कि लोगो को देरोजगारी भत्ता देंगे तो कितना दिन चलेगा तीन लाख लोगों को कम से कम नौकरी दे देते तो युवाओं का भला हो जाता परंतु प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने वो भी नहीं किया पीएससी में नौकरी निकाला तो कांग्रेस के दलाल सारी नौकरी बांट लिए, ऐसी सरकार हमें नहीं चाहिए असम छोटा प्रदेश है हमारी सरकार आई थी हर महीने 1250 रुपए माताओं के खाते में पैसा जमा करते थे परंतु भूपेश बघेल ने दारू दुकान खोल दिया गरीबों से उनका मकान भी छीन लिया ऐसे व्यक्ति को एक मिनट भी सीएम रहने का अधिकार नहीं हैं केंद्र सरकार के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी छतीसगढ़ से चावल खरीदते हैं और 2100 रुपए देते हैं और छत्तीसगढ सरकार उसमे 600 रुपए देती हैं ये मोदी न्याय योजना हैं इस स्कीम को भूपेश सरकार ने अपने नाम कर लिया है भूपेश बघेल बोले थे दारू बंद करेंगे, आज हर जगह पर दारू का दुकान खोल दिया है छत्तीसगढ़ और असम एक जैसे प्रदेश हैं, दोनों जगह की जनसंख्या एक जैसी हैं भूपेश बघेल बोले थे, बेरोजगारी भत्ता देंगे. भाजपा बेरोजगारी भत्ता नहीं देती बल्कि रोजगार देती है भूपेश बघेल कांग्रेस को जिताने के लिए असम में 3 महीने बैठे थे. 5 साल छत्तीसगढ़ में 20 हजार को भी नौकरी नहीं दिया मैने उन्हें सीखा कर भेजा था असम में भाजपा की सरकार बनेगी, तो 1 – 1 को मैं सरकारी नौकरी दूंगा 2021 में अमित शाह को बुलाया एक लाख लोगों को मैंने रोजगार दिया, जो हमने कहा किया के अनेकों लोग असम के चाय बागान में काम करते हैं रामेश्वद तेली भी चाय बागान में काम करते आज बड़ा नेता बन गया यहां का असम से गहरा नाता हैं, जब भी आप असम आये मुझे बताए मैं सारी व्यवस्था कर दूंगा छत्तीसगढ में भाजपा को जिताए वही विधानसभा पंडरिया की प्रत्याशी भावना बोहरा ने कहा कि जितना 5 साल में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सहा है, सब उसे खत्म करने का समय आ चुका है. 7 तारीख को कमल के निशान पर बटन दबाना हैं साथ ही कवर्धा विधान सभा क्षेत्र के उम्मीदवार विजय शर्मा ने जनमानस को संबोधित करते हुए कहा कि आज भी पीठ का दर्द ठीक नहीं हुआ जो उस दिन मुझे मारा गया था कवर्धा को मिला आंसू गैस डंडे सैकड़ों एफआईआर, मारपीट, विवाद, सिर्फ यहीं मिला पैसे के दम पर कांग्रेसी राजनीति करते हैं, हम पसीने के दम पर राजनीति करते हैं उनके बंगले में जाकर पांव पड़ों तो काम होता हैं, उसके बाद उन्हें कांग्रेस का गमछा पहना देते हैं, दबाव की राजनीति करते हैं, हम मया सेवा की राजनीति करते हैं वही नामांकन रैली में हजारों लोगों ने नगर मे बजे गाजे के साथ भ्रमण करते हुए जिला कार्यालय पहुंचे और नामांकन दाखिल किया।