आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक दिल्ली में हो रही है। इस बैठक में छत्तीसगढ़ समेत अन्य राज्यों में हो रहे चुनाव के उम्मीदवारों की लिस्ट पर मंथन हो रहा है। दिल्ली में एआईसीसी मुख्यालय में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में बैठक हो रही है।
रिपोर्ट के मुताबिक, मीडिया से बातचीत के दौरान छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने कहा कि कल बैठक हुई थी। आज-कल में छत्तीसगढ़ की अगली सूची जारी कर दी जाएगी। आज कांग्रेस की सीईसी की बैठक में राजस्थान और मध्य प्रदेश को लेकर चर्चा होगी। सीईसी की बैठक से पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी इस बात को लेकर आश्वस्त दिखे कि कांग्रेस आगामी विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करेगी।
बता दें कि कांग्रेस ने नवरात्र के पहले दिन ही छत्तीसगढ़ कांग्रेस के उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी थी। छत्तीसगढ़ में आगामी चुनाव के लिए 30 उम्मीदवारों की सूची जारी की गई। इस लिस्ट में सीएम भूपेश बघेल पाटन से, डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव अंबिकापुर से चुनाव लड़ेंगे।