Home व्यापार आरबीआई गवर्नर दास मोरक्को में हुए सम्मानित

आरबीआई गवर्नर दास मोरक्को में हुए सम्मानित

6
0

नई ‎दिल्ली । भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास को हाल ही में मोरक्को के माराकेश शहर में ग्लोबल फाइनेंस सेंट्रल बैंकर कार्ड्स 2023 में ए प्लस रैंक से सम्मानित किया गया है। केंद्रीय बैंकों के गवर्नरों को यह सम्मान उनकी बेहतर परफॉर्मेंस के लिए दिया जाता है। भारतीय रिजर्व बैंक ने एक्स पर यह जानकारी दी है। ग्लोबल फाइनेंस मैगजीन दुनिया के सेंट्रल बैंकर्स की रिपोर्ट तैयार करती है। यह रिपोर्ट ए से लेकर एफ ग्रेड तक तैयार की जाती है। यह ग्रेड एक्सीलेंस परफॉर्मेंस से लेकर असफलता तक होती है। ए प्लस रैंक मिलने का अर्थ शानदार परफॉर्मेंस के लिए सम्मान दिया जाना है। वहीं एफ ग्रेड असफलता को दर्शाती है। ए से लेकर एफ तक की ये ग्रेड्स महंगाई ‎नियं‎त्रित करने, अर्थव्यवस्था विकास लक्ष्य, करेंसी स्टेबिलिटी और ब्याज दर मैनेजमेंट के आधार पर दी जाती हैं। शक्तिकांत दास के साथ ही दो अन्य केंद्रीय बैंकरों स्विट्जरलैंड के थॉमस जे. जॉर्डन और वियतनाम के गुयेन थी होंग को भी ग्लोबल फाइनेंस सेंट्रल बैंकर रिपोर्ट कार्ड 2023 में ए प्लस ग्रेड मिली है। इस सम्मान की घोषणा सितंबर महीने में ही हो गई थी। सेंट्रल बैंकर रिपोर्ट कार्ड साल 1994 से सालाना आधार पर ग्लोबल फाइनेंस द्वारा जारी किया गया है। यह रिपोर्ट 101 खास क्षेत्रों और देशों में सेंट्रल बैंक्स के लीडर्स का आकलन करता है व उन्हें ग्रेड प्रदान करता है। इसमें यूरोपीय संघ, पूर्वी कैरेबियाई सेंट्रल बैंक, बैंक ऑफ सेंट्रल अफ्रीकन स्टेट्स और सेंट्रल बैंक ऑफ वेस्ट अफ्रीकन स्टेट्स जैसी संस्थाएं शामिल हैं।