नई दिल्ली । श्रीलंका के बल्लेबाज कुसल मेंडिस ने पाकिस्तान के खिलाफ 65 गेंदों में शतक जड़ दिया। यह वनडे विश्व कप में श्रीलंका के लिए सबसे तेज शतक है। उन्होंने समरविक्रमा के साथ शानदार साझेदारी की और टीम के स्कोर में योगदान दिया। कुसल (122 रन) पर हसन अली की गेंद पर इमाम-उल-हक को कैच थमा बैठे। इस पारी में उन्होंने 14 चौके और 6 छक्के लगाए। कुसल मेंडिस से पहले श्रीलंका के लिए तेज शतक का रिकॉर्ड कुमार संगकारा के नाम था। उन्होंने 2015 विश्व कप में 79 गेंदों में शतक लगाया था। अब ये रिकॉर्ड कुसल ने अपने नाम कर लिया है।
वनडे विश्व कप में श्रीलंका के बल्लेबाजों द्वारा सबसे तेज शतक
कुसल मेंडिस 65 गेंदों पर- श्रीलंका vs पाकिस्तान- हैदराबाद, 2023 (122 रन)
कुमार संगकारा 70 गेंदों पर- श्रीलंका vs इंग्लैंड- वेलिंगटन, 2015 (नाबाद 117 रन)
कुमार संगकारा 73 गेंदों पर- श्रीलंका vs बांग्लादेश- मेलबर्न, 2015 (नाबाद 105 रन)
वनडे विश्व कप में सबसे तेज शतक
एडेन मार्कराम 49 गेंदों पर- साउथ अफ्रीका vs श्रीलंका- दिल्ली, 2023 (108 रन)
केविन ओ’ब्रायन 50 गेंदों पर- आयरलैंड vs इंग्लैंड – बेंगलुरू, 2011 (113 रन)
ग्लेन मैक्सवेल 51 गेंदों पर- ऑस्ट्रेलिया vs श्रीलंका- सिडनी, 2015 (102 रन)
एबी डिविलियर्स 52 गेंदों पर- ऑस्ट्रेलिया vs वेस्टइंडीज- सिडनी, 2015 (नाबाद 162 रन)
इयोन मोर्गन 57 गेंदों पर- इंग्लैंड vs अफगानिस्तान- मैनचेस्टर, 2019 (नाबाद 148 रन)