नई दिल्ली/ लंबे समय से लोग चुनाव के तारीखों की घोषणा का इंतजार कर रहे थे आज वह दिन आ ही गया जब चुनाव आयोग पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान करेगा मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव की तारीखों का आज ऐलान हो सकता है. चुनाव आयोग इसे लेकर आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा ?
सूत्रों के मुताबिक, नवंबर दूसरे हफ्ते से दिसंबर के पहले हफ्ते तक अलग-अलग तारीखों और चरणों में इन राज्यों में मतदान हो सकता है. पिछली बार की तरह राजस्थान, मध्य प्रदेश, मिजोरम और तेलंगाना में एक चरण में चुनाव कराए जाने की संभावना है. वहीं, छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान कराया जा सकता है. हालांकि, मतदान की तारीख अलग-अलग होने की उम्मीद है. लेकिन सभी चुनावी राज्यों की मतगणना एक साथ कराने का निर्णय लिया जा सकता है राज्य में विधानसभा का कार्यकाल 6 जनवरी 2024 को समाप्त होने वाला हैकितने समय चुनाव आयोग pc लेकर घोषणा करता है अब उसी का इंतजार है सबको