Home छत्तीसगढ़ सोनकर खटीक समाज ने समाज के लिए मांगा सामुदायिक भवन

सोनकर खटीक समाज ने समाज के लिए मांगा सामुदायिक भवन

189
0

भिलाई / सोनकर खटीक समाज के अध्यक्ष चंद्रशेखर सोनकर के नेतृत्व में समाज के लोगों ने भिलाई महापौर और दुर्ग कलेक्टर से मुलाकात कर सोनकर खटिक समाज के लिए सामुदायिक / सांस्कृतिक भवन देने की मांग की समाज के अध्यक्ष ने बताया की समाज के लोग वार्ड क्र. 36. महात्मा गांधी नगर, कम्प-2, भिलाई में विगत 50 वर्षों से निवास करते आ रहे है लेकिन किसी भी राजनैतिक पार्टी आज तक हमारे समाज को कोई भी सुविधा नहीं दे पाया और हमारे समाज के लोगों की सक्रियता नहीं होने के कारण शासन की सुविधा नहीं ले पाये है। समाज के लोगों के लिये आज तक भिलाई में एक भी सांस्कृतिक, सामुदायिक भवन नहीं बना है जिसके कारण समाज के सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं मांगलिक कार्यक्रम करने में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सोनकर खटिक समाज के लिये एक सामुदायिक भवन बनवाने की कृपा करें जिससे की सम्पूर्ण खटिक समाज अपना सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं अन्य शुभ कार्यक्रमों का आयोजन किया जा सकें।, महापौर नीरज पाल और कलेक्टर ने समाज लोगो को भरोसा दिलाया है कि जल्द ही समाज के इस मांग पर विचार कर कार्रवाई की जाएगी मुलाक़ात के दौरान बड़ी संख्या में खटीक समाज के लोगों की मौजूदगी रही