भिलाई /खुर्सीपार निवासी मलकीत सिंह की हत्या के विरोध में 18 सितंबर को भिलाई बंद का आह्वान सिख पंचायत और भारतीय जनता पार्टी ने किया है गौरतलब है कि मलकीत सिंह की हत्या के बाद परिजनों ने खुर्सीपार पर थाने के सामने बैठकर मृतक की पत्नी को नौकरी और 50 लख रुपए मुआवजे की मांग कर रहे हैं, पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन से बैठक होने के बाद भी जब बात नहीं बनी तो 18 सितंबर को भिलाई बंद का आह्वान किया गया है 16 से ही पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडे मृतक के परिजनों के साथ थाने के सामने बैठे हुए हैं यह दौरान दुर्ग सांसद विजय बघेल, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साहू,भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेश बिजपुरिया, श्री राम जन्मोत्सव समिति के युवा विंग अध्यक्ष मनीष पांडे,भिलाई विधायक देवेंद्र यादव ने भी पहुंचकर मृतक के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है साथ ही खुर्सीपर और भिलाई के लोग भी बड़ी सख्या मे पहुंच कर अपनी सवेदना व्यक्त कर रहे हैं और खुर्सीपार थाने के सामने डटे हुए हैं पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडे ने कहां है कि जब तक पीड़ित को न्याय नहीं मिलेगा सभी लोग थाने के सामने यूं ही डटे रहेंगे