Home छत्तीसगढ़ टाउनशिप और यहां के नागरिकों के प्रति बीएसपी मैनेजमेंट लापरवाह: शर्मा

टाउनशिप और यहां के नागरिकों के प्रति बीएसपी मैनेजमेंट लापरवाह: शर्मा

22
0

सजपा ने सांसद बघेल से की अपील, दिलाएं टाउनशिपवासियों को राहत

भिलाई। समाजवादी जनता पार्टी (चंद्रशेखर) के राष्ट्रीय महासचिव आर पी शर्मा ने भिलाई स्टील प्लांट प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उन्होंने जारी बयान में कहा कि दशक भर से टाउनशिप के बहुत से काम टाल दिए जा रहे हैं। इसका खामियाजा टाउनशिपवासियों को भुगतना पड़ रहा है। जर्जर पानी की टंकियों को भगवान भरोसे छोड़ दिया गया था। अब अचानक सेक्टर-4 की पानी की टंकी भरभराकर गिरी तब मैनेजमेंट को होश आया कि टाउनशिप में ऐसी कई जर्जर टंकियां हैं। बीते कुछ सालों से टाउनशिपवासी गंदा पानी इस्तेमाल करने मजबूर हैं। लगातार दावों के बावजूद गंदे पानी की आपूर्ति जारी है। इसके चलते टाउनशिप में अब लोगों ने पानी खरीद कर पीने की आदत डाल ली है। टाउनशिप में ही पाइप लाइन के काम से जुड़ा एक अधिकारी खुदकुशी कर चुका है। उसके परिवार ने सीबीआई जांच की मांग की तो उच्च प्रबंधन के कान में जूं तक नहीं रेंगी।
वर्क्स एरिया का हाल भी बेहाल है। प्लांट में दुर्घटनाएं रोज हो रही है। मैनेजमेंट की कार्यशैली लापरवाही से भरी हुई है। सेक्टर-4 में पानी की टंकी गिरने से भिलाई टाउनशिप के कुछ सेक्टरों में बेहद खराब हालात है। आर पी शर्मा ने प्रभावित सेक्टर-1 का दौरा करने के बाद जारी बयान में कहा कि यहां लोग बार-बार घरों से निकल कर इंतजार करते खड़े हैं कि उनकी स्ट्रीट में टैंकर आएगा। लोग दिन-रात पानी के लिए बेचैन हैं। आर पी शर्मा ने स्थानीय सांसद विजय बघेल को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मिनी भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे सांसद बघेल टाउनशिप में ही रहते हैं और यहां के लोगों की चिंता नहीं कर रहे हैं। जो दुर्दशा टाउनशिप की हो रही है, उस पर सांसद बघेल मुखर नहीं है। लोगों को पानी नहीं मिल रहा है, मकान जर्जर है। सांसद बघेल के घर के पास ही भिलाई निवास है, जहां कचरे का ढेर लगा है। उन्होंने सांसद विजय बघेल से अपील की है कि ऐसी व्यवस्था से निजात दिलाने भिलाई स्टील प्लांट मैनेजमेंट से चर्चा करें और टाउनशिपवासियों को राहत दिलाएं।