Home देश हिमाचल प्रदेश के 8 जिलों में येलो अलर्ट जारी

हिमाचल प्रदेश के 8 जिलों में येलो अलर्ट जारी

6
0

हिमाचल प्रदेश में कुदरत का कहर लगातार जारी है। विभिन्न जिलों में भूस्खलन और बादल फटने की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिससे जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त है। लोगों को राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। वहीं, मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक प्रदेश के कई स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई गई है।मौसम विभाग ने प्रदेश में येलो अलर्ट जारी किया है। कुछ जिलों में भारी वर्षा होने की संभावना है।

सोलन, शिमला, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, ऊना, बिलासपुर और कांगड़ा जिलों के कुछ हिस्सों में भारी वर्षा की संभावना जताई गई है। 24 और 25 अगस्त के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।वहीं, पिछले 24 घंटों में राज्य के अधिकांश इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। जोगिंदर नगर में 154 मिमी, पालमपुर में 136 मिमी और सिरमौर में 70 मिमी बारिश दर्ज की गई। शिमला शहर में पिछले 24 घंटों में 80 मिमी बारिश दर्ज की गई है।