Home छत्तीसगढ़ कर्तव्य संस्था ने निभाया अपना कर्तव्य शालेय गणवेश,कॉपी, पुस्तक का किया वितरण

कर्तव्य संस्था ने निभाया अपना कर्तव्य शालेय गणवेश,कॉपी, पुस्तक का किया वितरण

28
0

भिलाई /बहुउद्देश्यी स्वयं सेवी संस्था कर्त्तव्य द्वारा भिलाई केम्प 2 में संचालित बाल – मंदिर में बच्चों को शालेय गणवेश, कॉपी, पुस्तक का वितरण किया गया। कैम्प-2, भिलाई में संचालित बाल मंदिर छत्तीसगढ़ की एकमात्र विद्यालय है, जहाँ के बच्चों को दानदाताओं के सहयोग से प्रतिवर्ष निःशुल्क शालेय गणवेश कॉपी पुस्तक प्रदान किया जाता है। यह क्रम विगत 17 वर्षों से जारी है।

इस शालेय गणवेश, कॉपी, पुस्तक वितरण कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष अमर सोनकर, सचिव विजय चौधरी के अलावा दानदाता डॉ. संगीता शाह, मुन्ना आर्य, प्रेमरतन गहलोत, छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स के महामंत्री अजय भसीन, अनिल पारख, प्रदीप जैन, शिव शर्मा, संदीप अग्रवाल, प्रदीप गुप्ता, रवि साहू, चिन्ना राव, पप्पू तिवारी, स्वीटी कौशिक, शिक्षिका शोभा गुप्ता, पायल सहित पालकगण उपस्थित थे।