भिलाई /वार्ड 38 सोनिया गांधी नगर वैरागी मोहल्ला मे स्थापित शहीद भगत सिंह , शहीद राजगुरु , शहीद सुखदेव के प्रतिमा के सामने कल्याण सेवा जनजागृति संगठन के सदस्यों द्वारा 9 अगस्त काकोरी कांड स्मृति दिवस एवं भारत छोड़ो आंदोलन के 81वी वर्षगांठ मनाया । इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता एवं संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुमन शील ने सर्वप्रथम शहीद भगत सिंह एवं नवनिर्मित बनाए गए शहीद राजगुरू व शहीद सुखदेव के प्रतिमा पर पुष्प माल्यार्पण करने के उपरांत उनके प्रतिमा पर तिलक लगाकर तथा द्वीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा काकोरीकांड के क्रांतिकारी शहीद रामप्रसाद बिस्मिल, शहीद चंद्रशेखर आजाद ,अशफाक उल्ला खां, राजेन्द्र नाथ लाहिड़ी रोशन सिंह के शहादत को याद किया गया और जहां बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों ने भारत माता की जयकारा की भी नारे लगाए गए । कार्यक्रम के इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता सुमन शील ने संबोधन करते हुए बताया कि 9 अगस्त 1925 को क्रांतिकारियों के द्वारा उत्तरप्रदेश के काकोरी के नजदीक रेलगाड़ी से सरकारी खजाना लूटकर ब्रिटिश सरकार के हुकूमत को हिलाने तथा सरकार का तख्ता पलटने के उद्देश्य से काकोरी कांड को अंजाम दिया था इसकी यादगार ताजा रखने के लिए पूरे देश में प्रतिवर्ष 9 अगस्त को काकोरी कांड स्मृति दिवस मनाने की परंपरा को शहीद भगत सिंह ने शुरु की थी और इस दिन नौजवान बड़ी संख्या में एकत्र होते थे । कहीं न कहीं 9 अगस्त 1925 की तिथि को अनावरण करते हुए महात्मा गांधी ने साल 1942 अंग्रेज भारत छोड़ो आंदोलन की शुरुआत किए थे जिसमें सभी लोग शामिल हुए और आगे चलकर भारत छोड़ो आंदोलन अंग्रेजों के लिए मुसीबत बन गया था । कार्यक्रम के इस मौके पर मुख्य रूप से अवतार सिंह , निर्मल सिंह , राजू गुप्ता, सुब्रत राय , अजय , आधुनिक, डिपीन, उज्जवल सेन सहित अनेकों उपस्थित थे ।