भिलाई /भिलाई इस्पात संयंत्र एससी/ एसटी एंप्लाइज एसोसिएशन नवगठित कार्यकारिणी एवं सेल फेडरेशन केंद्रीय मीटिंग साथ ही विशाल कर्मचारी अधिकारी सम्मेलन एवं भव्य सम्मान समारोह फेडरेशन भवन सेक्टर 4 भिलाई में संपन्न हुआ।
प्रमुख अतिथि के रूप में संभागीय आयुक्त महादेव कावरे , राज्य जांच आयोग के कमिश्नर दिलीप वासनिकर एवं संयुक्त संचालक आईएएस श्आलोक देव उपस्थित थे ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता फेडरेशन चेयरमैन सुनील रामटेके ने की विशिष्ट अतिथि के रूप में अंबेडकर एग्जीक्यूटिव फेटरनिटी के अध्यक्ष प्रभाकर खोबरागडे ,महामंत्री कमल टंडन, दोनो महाप्रबंधक चंद्रपुर संयंत्र के महाप्रबंधक जनबंधु एवं बाबाराव मून ,ऑल इंडिया इंश्योरेंस एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष मिलिंद रामटेके उपस्थित थे। इस विशिष्ट अवसर पर फेडरेशन चेयरमैन सुनील रामटेके का सभी प्रमुख अतिथियों एवं विशिष्ट अतिथियों ने सम्मान किया एवं रामटेके के लंबे कार्यकाल की उपलब्धियों को एसोसिएशन एवं फेडरेशन पदाधिकारियों को अवगत कराया जिन महत्वपूर्ण उपलब्धियों को अवगत कराया उनमें अंबेडकर भवन में डॉक्टर अंबेडकर की प्रतिमा लगाना, सहित वीर नारायण सिंह स्टेडियम के नामकरण, सेल के 15 यूनिट को एकता में बांधकर आज तक विधिवत चलाना, छत्तीसगढ़ के महान संत गुरु घासीदास का जैतखाम निर्माण का भूमि पूजन करवाना ,सेल में कार्यपालन निदेशक स्तर की पदोन्नति में सेल प्रबंधन राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग एवम् एससी/ एसटी पार्लियामेंट्री कमेटी के साथ सामंजस्य बनाकर कार्य करना ,राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग एवं पार्लियामेंट्री कमेटी के संरक्षण में कार्य करना,संपूर्ण भारत वर्ष में इस साल के प्रत्येक यूनिट में कर्मचारियों अधिकारियों का सम्मेलन आयोजित करना ,इसके अतिरिक्त अन्य महत्वपूर्ण योगदान को अवगत कराया इस अवसर पर एसोसिएशन एवं फेडरेशन के पदाधिकारियों ने संभागीय आयुक्त कावरे साहब एवं राज्य जांच आयोग के आयुक्त दिलीप वासनिक का भी सम्मान किया गया।
कार्यक्रम का संचालन एसोसिएशन के अनिल गजभिए एवं आभार प्रदर्शन उपाध्यक्ष आनंद रामटेके ने किया संयंत्र के माइंस प्रतिनिधियों ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया इस विशाल समारोह में एसोसिएशन के प्रमुख पदाधिकारियों में मंथीरराम खलेंद्र, शोभराय ठाकुर ,आनंद रामटेके ,चित्रसेन कोसरे ,संतोष ठाकुर, भूषण नादिया,दीनानाथ प्रसाद ,रामचंद्र बेहरा, अरविंद रामटेके , रामकेश, अरुण वैद्य,मोहन राव, श्रीनिवास ,डीके सांडे, दुजूराम गुलशन, गंगा प्रसाद राय, तिलकराम मानकर, दिलीप सुखदेवे, महेशचंद्र कटारे, सहित मधुकर ठावरे ,महाप्रबंधक बाला साहब,विष्णु कुमार ,गोविंद कनौजिया,AGM राकेश गड़पायले एवम् एसपी निगम, बालाराम कोलते, संतोष कुमार, श्री निवास सहित अनेक कर्मचारी एवं अधिकारी उपस्थित थे।