Home राजनीति विधानसभा अध्यक्ष एनएसएस : देवी-देवताओं पर विवादित टिप्पणी को लेकर इस्तीफे की...

विधानसभा अध्यक्ष एनएसएस : देवी-देवताओं पर विवादित टिप्पणी को लेकर इस्तीफे की मांग

16
0

केरल में विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ भारी विरोध जारी है। हिंदू देवता को लेकर विधानसभा अध्यक्ष द्वारा की गई विवादित टिप्पणी को लेकर नायर समुदाय ने भी विरोध किया। नायर समाज के संगठन नायर सर्विस सोसाइटी ने टिप्पणी को लेकर अध्यक्ष की निंदा की और उनके इस्तीफे की मांग की।विधानसभा अध्यक्ष शमसीर का विरोध करते हुए सोमवार को एनएसएस महासचिव सुकुमारन नायर ने कहा कि अध्यक्ष की टिप्पणियाँ स्वीकार्य नहीं है फिर चाहे वह किसी भी परिस्थितियों या संदर्भ में की गईं हों।

संगठन का कहना है कि शमसीर का बयान अतिश्योक्तिपूर्ण हो गया। हर धर्म की अपनी मान्यताओं होती हैं। इनपर सवाल उठाने का अधिकार किसी को नहीं है। धार्मिक विवाद फैलाने के किसी भी कदम को स्वीकार नहीं किया जा सकता। वे अध्यक्ष पद के योग्य नहीं हैं। स्पीकर को धार्मिक भावनाएं आहत करने वाले बयान वापस लेने चाहिए और माफी मांगनी चाहिए।एनएसएस महासचिव के बयान पर पलटवार करते हुए सीपीआई (एम) के वरिष्ठ नेता एके बालन ने कहा कि शमशीर के बयानों को या तो नायर ने ढंग से समझा नहीं या तो वे संघ के मुखपत्र बन गए हैं।