Home अन्य रेललाइन मेंटनेंस के चलते ये आठ ट्रेनें आज रहेंगी प्रभावित….

रेललाइन मेंटनेंस के चलते ये आठ ट्रेनें आज रहेंगी प्रभावित….

21
0

रायपुर। ट्रेन से सफर करने वाले रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर है। रेल यात्रियों की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ने वाली है। दरअसल, रेललाइन मेंटनेंस कार्य के चलते शुक्रवार को आठ ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। रेल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि हावड़ा-मुंबई मुख्य रेलवे लाइन पर स्थित दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत बिलासपुर-नागपुर सेक्शन में तीसरी लाइन में इलेक्ट्रानिक इंटरलाकिंग का काम किया जाना है। इसके चलते खासकर रायपुर से दुर्ग, डोंगरगढ़ और अंतागढ़ जाने वाले यात्रियों को परेशान होना पड़ेगा।

बिलासपुर-नागपुर सेक्शन में होगा मेंटनेंस कार्य
रेल अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार रेललाइन मेंटनेंस का कार्य 28 जुलाई से नौ बजे से शुरू होकर 29 जुलाई को तीन बजे तक अर्थात 18 घंटे तक किया जाएगा। इस दौरान शुक्रवार 28 जुलाई को पांच और शनिवार 29 जुलाई को दो कुल सात लोकल ट्रेनों का संचालन रद किया गया है। लोकल ट्रेनें रद होने से यात्रियों की परेशानी एक बार फिर से बढ़ेगी।

ये ट्रेने रहेंगी प्रभावित
रद ट्रेनों में 28 जुलाई को रायपुर से चलने वाली 08707 रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल, 28 जुलाई को दुर्ग से चलने वाली 08708 दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल और 28 जुलाई को रायपुर से चलने वाली 08709 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल, 28 जुलाई को रायपुर से चलने वाली 08729 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल और 28 जुलाई को अंतागढ़ से चलने वाली 08815/08816 अंतागढ़-रायपुर-अंतागढ़ डेमू स्पेशल रायपुर एवं दुर्ग के बीच रद रहेगी। जबकि 29 जुलाई को डोंगरगढ़ से चलने वाली 08710 डोंगरगढ़-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल और डोंगरगढ़ से चलने वाली 08730 डोंगरगढ़-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद रहेगी।