Home Uncategorized कलार समाज की बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव में समाज की भूमिका...

कलार समाज की बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव में समाज की भूमिका को लेकर हुई चर्चा

61
0

भिलाई /होटल एमराल्ड में कलार समाज की बैठक संपन्न हुई । पूरे प्रदेश के पदाधिकारी गण समाज के राजनीतिक एवं सामाजिक उत्थान हेतु एक मंच के बैनर तले वचनबद्ध हुए । कार्यक्रम के आयोजक प्रदेश अध्यक्ष युवराज सिन्हा ने बैठक आयोजित कर पूरे प्रदेश के कलार समाज के संभाग एवं जिला के पदाधिकारियों को आमंत्रित किया । सर्वप्रथम भगवान सहस्त्रबाहु की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया इस सामाजिक कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आगामी विधानसभा में समाज के योग्य उम्मीदवार को विधानसभा चुनाव में सहयोग करना है । कार्यक्रम का दूसरा उद्देश्य नया राजधानी रायपुर में जमीन क्रय करना है ताकि समाज का एक भव्य सुसज्जित भवन हो सके । कार्यक्रम में डडसेना कलार समाज बस्तर के संभाग अध्यक्ष पुरुषोत्तम गजेंद्र , व्यवसायी राजा जायसवाल ने भी अपना विचार रखा । रायपुर संभाग से राजनीति प्रकोष्ठ के संयोजक बसंत सिन्हा , डॉक्टर किशोर सिन्हा , भिलाई से आइका संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मृत्युंजय भगत कलार अशोक सिन्हा , युवा मंच के उपाध्यक्ष नंदू सिन्हा , अमरकांत सिन्हा , कौशल सिन्हा , आनंद शिवहरे , सीताराम सिन्हा , श्रीमती प्रमिला सिन्हा , श्री पुनीत सिन्हा , बस्तर संभाग से करिया दीवान , गदाधर वैद्य , दयाराम जैन , सरगुजा संभाग के अखिल भारतीय कलचुरी समाज के पदाधिकारी रमेश जायसवाल , बिलासपुर संभाग से पूर्व महापौर उमाशंकर जायसवाल , मनोज राय , नीरज जायसवाल , अशोक जायसवाल , राजनांदगांव संभाग से पूर्व अध्यक्ष दीपक कुमार सिन्हा , देवेंद्र जायसवाल , रमेश सोनवानी , दुर्ग सं से युवा मंच प्रदेश मंत्री तेखन सिन्हा , होरीलाल सिन्हा संजय गुप्ता बैठक में उपस्थित