Home देश पश्चिम रेलवे साबरमती-जोधपुर-साबरमती के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू करने को तैयार

पश्चिम रेलवे साबरमती-जोधपुर-साबरमती के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू करने को तैयार

51
0

अहमदाबाद | अहमदाबाद (साबरमती) और जोधपुर के बीच 9 जुलाई, 2023 से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू करने के लिए पश्चिम रेलवे पूरी तरह तैयार है। रिक्लाइनिंग और आरामदायक सीटें, स्लाइडिंग दरवाजे, व्यक्तिगत रीडिंग लाइट, मोबाइल चार्जिंग पॉइंट, अटेंडेंट जैसी आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित यह ट्रेन कॉल बटन, बायो-टॉयलेट, स्वचालित प्रवेश और निकास द्वार, सीसीटीवी कैमरे आदि के ज़रिये यात्रियों को विश्व स्तरीय आराम और सुविधाएं प्रदान करेंगे। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार अहमदाबाद (साबरमती)-जोधपुर वंदे भारत एक्सप्रेस का नियमित परिचालन 9 जुलाई, 2023 से शुरू होगा। यह ट्रेन सप्ताह में 6 दिन चलेगी तथा मंगलवार को नहीं चलेगी। ट्रेन संख्यान 12462 अहमदाबाद (साबरमती)-जोधपुर वंदे भारत एक्सप्रेस अहमदाबाद (साबरमती) से 16.45 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 22.55 बजे जोधपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार, वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 12461 जोधपुर-अहमदाबाद (साबरमती) वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस जोधपुर से 05.55 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 12.05 बजे अहमदाबाद (साबरमती) पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में महेसाना, पालनपुर, आबू रोड, फालना और पाली मारवाड़ स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी चेयर कार और एक्जीक्यूटिव चेयर कार डिब्बे5 हैं।