प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में पहुंचेगा दुर्ग का मुस्लिम समाज
दुर्ग। भारतीय जनता पार्टी की नीतियों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश को नई-नई उपलब्धियों से नवाजे जाने से प्रभावित होकर दुर्ग शहर के तकिया पारा वार्ड के मुस्लिम समाज के सदस्य बड़ी संख्या में जिला भाजपा कार्यालय पहुंचे, जहां जिला अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा के समक्ष पहुंचकर भाजपा में शामिल होने की इच्छा जताई। इसके बाद जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा और लोकसभा सांसद विजय बघेल ने मुस्लिम समाज के सदस्यों को भारतीय जनता पार्टी का गमछा पहनाकर पार्टी में प्रवेश दिलाया। भाजपा प्रवेश के बाद मुस्लिम समाज के सदस्यों ने आगामी विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को फतेह दिलाने का वादा किया और आगामी 7 जुलाई को रायपुर में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विशाल जनसभा में शरीक होने और दुर्ग से अधिक से अधिक मुस्लिम समाज के लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में रायपुर जाने का न्योता देने का भरोसा दिलाया।
मुस्लिम समाज के सदस्यों में असलम नाथानी, शेख फारुख चौधरी, बाबर खान, जुबेर भाई, हाजी मोहम्मद ताहिर, मोहम्मद इम्तियाज उर्फ चुन्नू भाई, मोहम्मद भाई, मोहम्मद शहीद गोलू, मोहम्मद नफीस, मोहम्मद अनीस, शेख मोहम्मद रफीक, मंटू भाई, मोहम्मद दिलशाद, मोहम्मद अशफाक ने भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए।
इसी दौरान लोकसभा सांसद विजय बघेल ने भाजपा में शामिल हुए मुस्लिम समाज के सदस्यों से सौजन्य भेंट कर उनके उज्जवल जीवन के लिए शुभकामनाएं प्रदान की और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बह रही विकास की धारा बिना किसी भेदभाव के समाज के हर तबके तक पहुंच रही है जिसका फायदा निश्चित रूप से मुस्लिम समाज के बंधुओं को भी बड़ी संख्या में मिल रहा है। वे भाजपा में प्रवेश करने नए सदस्यों को बहुत-बहुत बधाई देते हैं। लोकसभा सांसद विजय बघेल ने नव प्रवेशी मुस्लिम समाज के सदस्यों को पार्टी संगठन में उपयुक्त जिम्मेदारी देने हेतु जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा से अनुशंसा भी की।
मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा पार्टी प्रवेश पर जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने कहा कि मोदी सरकार में जितने भी निर्णय लिए गए हैं, वे सभी देश हित में हैं, प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत, जन धन योजना, उज्ज्वला योजना, सौभाग्य योजना, स्किल इंडिया मेक इन इंडिया, उस्ताद योजना, नई रोशनी योजना, नई मंजिल योजना समेत जितनी भी योजनाएं केंद्र सरकार के द्वारा संचालित की जा रही हैं उसका फायदा धर्म, संप्रदाय और जाति के आधार पर भेदभाव किये बिना देश के सभी वर्गों को बराबर मिला, जिसमें मुस्लिम समाज के लोगों को भी इन योजनाओं से बेहद फायदा हुआ है। बीजेपी सबका साथ सबका विकास और सबका विकास का नारा लेकर चलने वाली राजनीतिक पार्टी है। भाजपा परिवार में शामिल नए सदस्यों का अभिनंदन है।
इस दौरान भाजपा नेता जिला भाजपा महामंत्री ललित चंद्राकर, सुरेंद्र कौशिक, जिला उपाध्यक्ष दिलीप साहू, जिला मंत्री आशीष निमजे, प्रीतपाल बेलचंदन, आईटी सेल जिला संयोजक जितेंद्र राजपूत, मंडल अध्यक्ष विजय ताम्रकार, डॉ. सुनील साहू, विस्तारक अनूप सोनी विशेष रूप से मौजूद रहे।