कोल इंडिया लि. के कार्यकारी अधिकारियों के एक संगठन ने रविवार को गैर-कार्यकारी कर्मचारियों के साथ उनके वेतन विवाद का समाधान नहीं होने तक हड़ताल पर जाने की धमकी दी।
ऑल इंडिया एसोसिएशन ऑफ कोल एक्जीक्यूटिव्स (एआईएसीई) के महासचिव पीके सिंह राठौड़ ने कोल इंडिया के चेयरमैन को लिखे पत्र में कहा, गैर-कार्यकारी कर्मचारियों के लिए नए वेतन समझौते के चलते कार्यकारी अधिकारियों के साथ वेतन विवाद होगा। मांगें नहीं मानी गईं तो आंदोलन करना पड़ सकता है। इससे पहले कोयला मंत्रालय ने कहा था, उसने गैर-कार्यकारी कर्मचारियों के मजदूर संगठनों के साथ हुए वेतन संशोधन समझौते को मंजूरी दे दी है।