Home Uncategorized सीमा सुरक्षा बल ने भिलाई में बड़े उत्साह से मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग...

सीमा सुरक्षा बल ने भिलाई में बड़े उत्साह से मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

30
0

भिलाई:-  प्रत्येक वर्ष कि भांति इस वर्ष भी नौवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को छत्तीसगढ़ मे तैनात सीमा सुरक्षा बल के सामरिक मुख्यालय महानिरीक्षक (विष संकिया) छत्तीसगढ, भिलाई, क्षेत्रीय मुख्यालयों, समस्त वाहिनियों तथा सीओबी स्तर पर बड़े उत्साह से मनाया गया। इस अवसर पर  इंदराज सिंह, महानिरीक्षक, सामरिक मुख्यालय (विशेष संकिया) छत्तीसगढ, भिलाई के कुल मार्ग दर्शन में योग आसनों के अभ्यास के साथ-साथ उपस्थित कार्मिकों को आधुनिक युग में योग के महत्व और नक्सल ऑपरेशन एवं अत्यधिक जिम्मेदारी वाली ड्यूटी के दौरान अपने शरीर एवं मन को एकाग्र एवं शांत-चित्त रखते हुए अच्छी तरह से ड्यूटी निभाने में योग के महत्व पर प्रकाश डाला गया । यह कार्यक्रम न केवल भिलाई में बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में तैनात समस्त सीमा सुरक्षा बल के सदस्यों द्वारा बड़े ही हर्सोल्लास के साथ मनाया गया ।

योग दिवस की शुरूआत योग मंत्र के साथ करते हुए गर्दन, पैर तथा कमर के व्यायाम के साथ कपालभाती, अनुलोम-विलोम प्राणायम एवं ध्यान मुद्रा आदि आसनों का सभी कार्मिकों को अभ्यास कराया तथा योग के महत्व को समझाते हुए अंत में शांति मंत्र का पाठ कराया गया।

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के शुभ अवसर पर  इंदराज सिंह, महानिरीक्षक, सामरिक मुख्यालय (विशेष संक्रिया ) अन्य अधिकारीगण, अधिनस्थ अधिकारीगण व जवानो ने बढ-चढकर हिस्सा लिया।