Home छत्तीसगढ़ खाद बीज केन्द्रों में राजस्व अमलो की दबिश

खाद बीज केन्द्रों में राजस्व अमलो की दबिश

74
0

कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार ने निर्देश पर जिले के राजस्व अमलो द्वारा रासायनिक उर्वरक के थोक एवं फुटकर विक्रेताआंे के दुकानों पर दबिश देकर स्टॉक रजिस्टर, रेट लिस्ट व पॉश मशीन की जांच की जा रही है।
राजस्व की टीम अपने अपने तहसील के गांव में स्थित खाद-बीज केन्द्रों की आकस्मिक जांच कर भंडारित उर्वरक की मात्रा, के साथ ही अब तक की गई वितरण व शेष मात्रा की जानकारी ले रहे है। विभिन्न उर्वरकों के लिए निर्धारित दर सूची भी चस्पा करने कहा जा रहा है।
ज्ञातव्य है कि कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार ने किसानों को रासायनिक उर्वरक की  उपलब्धता तय कीमत पर हो सके इसके लिए सहकारी समितियों व निजी दुकानों में वितरण व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं। दुकानदारों द्वारा उर्वरक की जमाखोरी को रोकने के लिए राजस्व व कृषि विभाग के अधिकारियों को लगातार दुकानों की जांच करने के भी निर्देश दिए हैं ।