छत्तीसगढ़ शासन के आदेशानुसार जिले से स्थानांतरित कलेक्टर श्री भीम सिंह को आज जिला प्रशासन परिवार की ओर से कलेक्ट्रेट सृजन सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर उन्हें स्मृति चिन्ह भेंटकर उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों ने उनके अगले पदस्थापना के लिए शुभकामनाएं दी।
निवृत्तमान कलेक्टर श्री भीम सिंह ने इस मौके पर अपने संबोधन में कहा कि रायगढ़ का दो साल का कार्यकाल हमेशा खास रहेगा। उन्होंने इस दौरान अनुभव साझा करते हुए कहा कि जिला कलेक्टर के रूप में हमेशा से उनकी प्राथमिकता रही कि शासकीय योजनाओं का प्रभावी रूप से क्रियान्वयन हो तथा अंतिम व्यक्ति तक उसका लाभ पहुंचे। इस बीच कोरोना के कारण प्रशासनिक कामकाज में भी कई प्रकार की चुनौतियां आयी। लेकिन सभी अधिकारी-कर्मचारियों की टीम भावना व सहयोग से जिले के नागरिकों के लिए व्यवस्थाओं का संचालन संभव हो सका और रायगढ़ जिला शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन में प्रदेश में शीर्ष स्थानों पर काबिज रहा। कोविड के दौरान लोगों के लिए ऑक्सीजन बेड की व्यवस्था करना एक बड़ी चुनौती रही। ऑक्सीजन सिलेण्डर तो पर्याप्त मात्रा में मिल रहे थे, लेकिन इस सिलेण्डर के साथ ही लगाये जाने वाले फ्लोमीटर की पूरे देश में किल्लत चल रही थी। ऐसे में दूसरे राज्यों में पदस्थ अपने बैचमेट्स से संपर्क साधकर तथा स्थानीय स्तर पर लोगों के सहयोग से फ्लोमीटर तैयार कर व्यवस्था सुनिश्चित किया गया। इसी प्रकार कोविड वैक्सीनेशन को लेकर भी लोगों में भी भ्रांतियां थी, उसे दूर करते हुए वैक्सीनेशन का लक्ष्य पूर्ण करने के लिए पूरी टीम सटीक रणनीति के साथ जी-जान से जुटी रही और जिसके सकारात्मक परिणाम दिखे और हम प्रदेश में सबसे पहले अपना लक्ष्य पूरा कर सके। स्वास्थ्य सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए पिछले दो सालों में 20 करोड़ रुपये खर्च किए गए। जिससे आवश्यक संसाधन व मैनपॉवर जुटाये जा सके। कुपोषण मुक्ति के लिए भी जिले में काफी काम किया गया। उन्होंने बताया कि जब उनकी पदस्थापना हुयी तो कुपोषण 20 प्रतिशत से अधिक था जो अब घटकर 7 प्रतिशत रह गया है। इसी के साथ शासन की फ्लेगशिप योजनाओं में वर्मी कम्पोस्ट निर्माण व विक्रय में भी जिला प्रदेश में शीर्ष पर रहा। कृषि, वन अधिकार पत्र वितरण, माहवारी स्वच्छता व आजीविका संवर्धन से जुड़ी गतिविधियों को भी लगातार बढ़ावा दिया गया। इस दौरान उन्होंने मीडिया शासन की योजनाओं तथा प्रशासनिक प्रयासों को लोगों तक पहुंचाने में सहयोग के लिए बहुत-बहुत आभार जताया। उन्होंने कहा कि मीडिया के माध्यम से लोगों को सूचनाएं मिली जिससे वे कोविड वैक्सीनेशन में शामिल हुए और विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए जागरूक हुए।
जिला प्रशासन की ओर से सीईओ जिला पंचायत श्री अबिनाश मिश्रा ने कहा कि उन्हें काफी अल्प समय साथ में काम करने का मौका मिला, किन्तु दूसरे जिलों में पदस्थ पदस्थापना के दौरान भी कलेक्टर श्री भीम सिंह के कार्यों से लगातार प्रेरणा मिलती रही। नगर निगम आयुक्त श्री संबित मिश्रा ने अपने अनुभव बांटते हुए बताया कि कलेक्टर श्री सिंह के नेतृत्व में धरमजयगढ़ क्षेत्र में कार्य करने का मौका मिला। जहां स्वास्थ्य के साथ-साथ अन्य योजनाओं की मॉनिटरिंग तथा उसका बेहतर क्रियान्वयन में लगातार कलेक्टर श्री सिंह से मार्गदर्शन मिलता रहा। अपर कलेक्टर श्री आर.ए.कुरूवंशी ने कहा कि कलेक्टर श्री सिंह के मार्गदर्शन में राजस्व के क्षेत्र में भी उल्लेखनीय कार्य जिले में हुआ है। जिसमें शासन की योजनाओं को हम प्रभावी तरीके से क्रियान्वित कर सकें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.केशरी ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में कलेक्टर श्री सिंह के नेतृत्व में हुए कार्य तथा उनसे मिले अनुभवों को साझा किया। तो वहीं जिला शिक्षा अधिकारी ने शिक्षा के क्षेत्र में किए गए इनोवेशन मुख्यमंत्री युवा केन्द्र व कोरोना के समय ऑनलाईन पढ़ाई में जिले की उपलब्धि को कलेक्टर श्री सिंह के मार्गदर्शन में किए गए प्रयास बताया। एसडीएम सारंगढ़ श्री राजीव पाण्डेय, एसडीएम घरघोड़ा श्री डिगेश पटेल, एसडीएम रायगढ़ श्री गगन शर्मा, तहसीलदार तमनार माया अंचल ने भी इस मौके पर कलेक्टर श्री सिंह के साथ किए कार्यों के अनुभव बांटे।
इस दौरान एसडीएम खरसिया श्री अभिषेक गुप्ता, एसडीएम लैलूंगा श्री रात्रे, ज्वाईंट कलेक्टर श्री दुष्यंत रायस्त, ज्वाईंट कलेक्टर सुश्री अभिलाषा पैकरा, ज्वाईंट कलेक्टर डॉ.स्निधा तिवारी, डिप्टी कलेक्टर श्री पी.के.गुप्ता, डिप्टी कलेक्टर श्री रोहित सिंह, डिप्टी कलेक्टर श्री शिव कंवर, महिला एवं बाल विकास कार्यक्रम अधिकारी श्री टी.के.जाटवर, ईई पीएचई श्री परीक्षित चौधरी, उप संचालक माईनिंग श्री चंद्राकर, स्टेनो टू कलेक्टर श्री आर.के.स्वर्णकार, अधीक्षक श्री राजेश मेहरा सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारी व कलेक्ट्रेट के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।