Home छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री मितान योजना यानि रैपिड एक्शन

मुख्यमंत्री मितान योजना यानि रैपिड एक्शन

29
0

मुख्यमंत्री मितान योजना का शहरी क्षेत्र के लोगो को लाभ मिलने लगा है। कम समय में लोगों को अब उनके प्रमाण पत्र घर बैठे ही उपलब्ध हो जा रहे है। जैसे ही टोल फ्री नंबर पर मितान के पास कॉल जाते हैं, काम त्वरित गति से होने लगता है। लोगो के लिए मितान योजना रैपिड एक्शन का पर्याय बन गया है। अम्बिकापुर नगर निगम क्षेत्र में एक पर्यवेक्षक व तीन मितान नियुक्त है जो लोगो को उनकी कॉल के आधार आय, जाति, निवास, गुमास्ता लाइसेंस, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र सहित कई अन्य प्रमाण पत्र घर-घर पहुंचा कर दे रहे है।
अम्बिकापुर के महामाया मंदिर के पास रहने वाली सुश्री प्रतीक्षा गुप्ता ने बताया कि कई बार दफ्तरों का चक्कर लगाने के बाद भी निवास प्रमाण पत्र नही बन पा रहा था। टोल फ्री नंबर में मितान को कॉल किया कुछ घंटे बाद मितान घर आकर दस्तावेज और 50 रुपये फीस लेकर गया और तीन दिन बाद निवास प्रमाण पत्र घर में दे गया। इसी प्रकार गांधी नगर निवासी श्री वेद तिवारी को दुकान स्थापना के लिए गुमास्ता लाइसेंस तीन दिन में घर बैठे मिल गया। मितान पर्यवेक्षक श्री रजत गुप्ता ने बताया कि नगर निगम अंतर्गत तीन मितान नियुक्त है। अब तक 113 कॉल मिल चुके है जिनमे से 64 लोगो को प्रमाण पत्र घर पहुंचा कर दे दिया गया है। उन्होंने बताया कि टोल फ्री नंबर 14545 में कॉल कर कोई भी अपॉइंटमेंट बुक कर सकते है। मितान संबंधित के घर पहुंच कर दस्तवेजो को 24 घंटे के अंदर स्कैन कर ऑनलाइन अपलोड कर देते है। प्रमापत्र तीन दिन के अंदर हितग्राही के घर पहुंचा दिया जाता है।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने बीते एक मई को मुख्यमंत्री मितान योजना की शुरुआत की है। यह योजना अब तक नगर निगम क्षेत्र  में ही संचालित है। इस योजना से लोगो को घर पहुंच सुविधा मिलने लगी है।