छत्तीसगढ़ में तेंदूपत्ता संग्रहण में जुटे संग्राहकों को प्रोत्साहन पारिश्रमिक की राशि का वितरण 17 जून को मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल करने जा रहे हैं। यह राशि संग्राहकों के खातों में सीधे हस्तांतरित की जाएगी। गौरतलब है कि वर्ष 2020 में कोरोना काल के कठिन समय के दौरान तेंदूपत्ता का संग्रहण का कार्य कराया गया। इसके व्यापार से 432 समितियों के 4.72 लाख संग्राहकों को 34.41 करोड़ रुपये की राशि प्रोत्साहन पारिश्रमिक के रूप में उनके बैंक खातों में हस्तांतरित की जाएगी। इससे पूर्व वर्ष 2018 सीजन के लिए 728 समितियों के 11 लाख 48 हजार 528 संग्राहकों को 232 करोड़ रुपये की राशि ऑनलाइन माध्यम से भुगतान की गई थी। वहीं वर्ष 2019 सीजन में लाभ में रहीं 598 समितियों के 8.36 लाख संग्राहकों को 71.11 करोड़ रुपये प्रोत्साहन पारिश्रमिक का वितरण किया जा चुका है।
Home छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री 17 जून को तेंदूपत्ता संग्राहकों को प्रोत्साहन पारिश्रमिक राशि का करेंगे...