रायपुर । Dr. Shivkumar Dahria नगरीय प्रशासन, विकास एवं श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने आज रायपुर जिले के आरंग विकासखंड के अंतर्गत लगभग 40 करोड़ रूपए की लागत के विभिन्न सड़क निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया। इन निर्माण कार्यों में सड़क चौड़ीकरण, सड़क मजबूतीकरण, सी.सी. रोड, डामरीकरण सहित अन्य कार्य शामिल है।
इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष आरंग खिलेश देवांगन, हेमलता साहू, माखन लाल कुर्रे, कोमल साहू सहित अनेक स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
sthaaneey janapratinidhi
नगरीय प्रशासन मंत्री ( Dr. Shivkumar Dahria ) डॉ. शिवकुमार डहरिया ने इस मौके पर कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशन में राज्य में सार्वजनिक सुविधाओं की बढ़ोत्तरी के लिए सभी आवश्यक कार्य कराए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आरंग के विभिन्न गांवों में सड़कों के कार्य पूर्ण हो जाने पर आवागमन की सुविधा लोगों मिलने लगेगी।