Home खेल विंबलडन जीतने वाले पहले स्पेनिश खिलाड़ी Manuel Santana का 83 वर्ष की...

विंबलडन जीतने वाले पहले स्पेनिश खिलाड़ी Manuel Santana का 83 वर्ष की उम्र में हुआ निधन

89
0
Manuel Santana, the first Spanish player to win Wimbledon, dies at the age of 83
Manuel Santana

स्पेन, 12 दिसम्बर | Spenice Khiladi Manuel Santana : संताना ने अपने करियर में चार मेजर एकल चैंपियनशिप जीती थी।

जिसमे उन्होंने 1961 और 1964 में फ्रेंच ओपन, 1965 में यूएस ओपन और 1966 में विंबलडन का खिताब जीता था। 1966 में ही वह टेनिस रैंकिंग में शीर्ष पर भी काबिज हुए थे। संताना को 1984 में अंतरराष्ट्रीय टेनिस हॉल ऑफ़ फेम में जगह मिली थी।

नडाल ने मनोलो को अपना रोल मॉडल, दोस्त और बेहद करीबी बताया

स्पेनिश (Spenice Khiladi Manuel Santana) दिग्गज और 20 ग्रैंडस्लैम टाइटल जीतने वाले राफेल नडाल ने भी स्पेनिश भाषा में उन्हें श्रद्धांजलि दी और लिखा “हम सब आपको बहुत याद करेंगे मनोलो”।

नडाल ने कहा Manuel आप मेरे सबसे खाश और बेहद करीबी रोल मॉडल, दोस्त थे.

संताना ग्रैंडस्लैम टाइटल जीतने वाले पहले स्पेनिश टेनिस खिलाड़ी थे।

स्पेन के पूर्व स्टार खिलाड़ी और टेनिस रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने वाले मैनुएल संताना का 83 वर्ष की उम्र में निधन हो गया।

मेड्रिड ओपन ने शनिवार को अपने मनोलो संताना अध्यक्ष के मौत की जानकारी दी.