कोण्डागांव, 11 दिसम्बर | Narangi Nadi puliya nirmand : कोण्डागांव स्थित नारंगी नदी में स्टापडेम सह पुलिया का निर्माण कराया जाएगा।
इसके लिए जल संसाधन विभाग मंत्रालय द्वारा 6 करोड़ 65 लाख 11 हजार रूपए की मंजूरी दी गई है।
इससे भू-जल संवर्धन, किसानों को स्वयं के साधन से 625 एकड़ में सिंचाई की सुविधा के साथ-साथ ग्रामीणों को आवागमन की सुविधा भी मिलेगी।
स्टापडेम सह (Narangi Nadi puliya nirmand) पुलिया का निर्माण मसोरा छुईगाड़ा मार्ग पर बारहमासी आवागमन की सुविधा आस-पास के दर्जनभर गांव के ग्रामीणों को मिलने लगेगी।
इस स्टापडेम सह (Narangi Nadi puliya nirmand) पुलिया का निर्माण मुख्य अभियंता महानदी परियोजना जल संसाधन विभाग रायपुर के द्वारा कराया जाएगा।