नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फु मेमन ने नगर में तीन स्थानों में किया ध्वजारोहण
गरियाबंद – स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन ने नगर के तीन अलग अलग स्थानों में ध्वजारोहण किया। उन्होंने नगर पालिका परिषद कार्यालय गरियाबंद, नगर के हृदय स्थल तिरंगा चौक और शहीद स्मारक चौक मे ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर उन्होंने नगरवासियों को 75 वे स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनायें भी दी। ध्वजारोहण के बाद नगर पालिका अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री के नाम संदेश का वाचन किया। तत्पश्चात उन्होंने ने कहा कि लाखों लोगों के बलिदान, त्याग और कठिन परिश्रम के बाद देश को आजादी मिली। स्वतंत्रता दिवस के इस पावन अवसर पर मैं आज़ादी की लड़ाई में योगदान देने वाले सभी स्वतंत्रता सेनानियों और अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले अमर शहीदों को सादर नमन करता हूँ।
इस अवसर पर नगर पालिका के उपाध्यक्ष सुरेंद्र सोनटेके, पूर्व अध्यक्ष श्री मति मिलेश्वरी साहू, सभापति आसिफ़ मेमन, विष्णु मरकाम, श्रीमति गुलेश्वरी ठाकुर, वंश गोपाल सिन्हा, नीतु देवदास, श्रीमति पद्मा यादव, पार्षद रितिक सिन्हा, संदीप सरकार, श्रीमति प्रतिभा पटेल, श्रीमति ज्योति साहनी, सांसद प्रतिनिधि प्रहलाद ठाकुर, एल्डरमैन हरीश भाई ठक्कर, रमेश मेश्राम, बाबा सोनी, नगर पालिका अधिकारी संध्या वर्मा, इंजीनियर अश्विनी वर्मा, जांगडे , लेखापाल पुरूषोत्तम चंद्राकर, श्रीमति सपना मिश्रा, श्रीमति मंजुला मिश्रा, भूपेंद्र कश्यप के अलावा नगर के वरिष्ठ नागरिक मुरलीधर सिन्हा, पुष्पा साहू, रेणुका साहू, भागीरथी कुंभकार, कृष्ण कुमार शर्मा, दीनू सिन्हा, सहित बड़ी संख्या में नगर के गणमान्य नागरिकगण मौजूद थे।