Home छत्तीसगढ़ जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने गौठान का किया निरीक्षण

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने गौठान का किया निरीक्षण

166
0

धमतरी -कुरूद विकासखण् के ग्राम पंचायत चटौद, सुपेला, पचपेड़ी, टिपानी, हंचलपुर, गातापार (को) में शासन द्वारा संचालित महत्वपूर्ण योजनाओं की मद से स्वीकृत कार्यों का जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमति प्रियंका महोबिया ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ग्राम चटौद स्थित मल्टीयुटीलिटी सेंटर में संचालित गतिविधि फ्लाई ऐश निर्माण में कार्यरत समूह की महिलाओं से फेंसिंग तार निर्माण की आय एवं बिक्री के संबंध में भी चर्चा की। साथ ही बाड़ी विकास परियोजना के तहत लगाई गई सब्जियों का निरीक्षण करते हुए उन्होंने रिक्त पड़ी लगभग डेढ़ एकड़ भूमि में लेमनग्रास व सब्जी उत्पादन करने समूह की महिलाओं को प्रेरित किया। साथ ही स्व सहायता समूह की मांग पर मुर्गी शेड निर्माण का प्राक्कलन तैयार कर जिला कार्यालय को प्रेषित करने के निर्देश अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा को दिये।

रामपुर रूर्बन क्लस्टर के ग्राम सुपेला में भी आदर्श गौठान का निरीक्षण करते हुए सी.ईओ. ने वर्मीखाद, सुपर कम्पोस्ट का उठाव समय पर कराने कहा। कचरा संग्रहण केन्द्र (मणीकंचन) का निर्माण होने के पश्चात भी कचरा संग्रहण का कार्य शुरू नहीं किए जाने पर ग्राम सभा में इसके लिए प्रस्ताव पारित कर राशि लिए जाने के लिए निर्देशित किया। इसी तरह ग्राम पंचायत पचपेड़ी के चारागाह में बंद पड़े सोलर पम्प की मरम्मत कराने के निर्देश दिए क्रेडा विभाग के अधिकारी को दिये। इसके अलावा कचरा संग्रहण केन्द्र में पेयजल व बिजली के लिए 15वें वित्त की राशि से बोर खनन का कार्य कराकर सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश ग्राम पंचायत के सचिव को दिए। इसी तरह ग्राम टिपानी में मुख्यमार्ग से कचरा संग्रहण केन्द्र तक एप्रोच रोड को गुणवत्ता पूर्वक बनाते हुए एक सप्ताह के भीतर पालन प्रतिवेदन जिला कार्यालय को प्रेषित करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिये। इसी प्रकार ग्राम हंचलपुर में निर्माणाधीन यात्री प्रतिक्षालय को 10 दिन के भीतर रंगाई-पुताई करने तथा परिसर में पौधरोपण कर सुसज्जित करने कहा गया। आदर्श गौठान, बाड़ी विकास, चारागाह, कचरा संग्रहण केन्द्र में सूचना बोर्ड की तत्काल निर्माण कराने, ग्राम गातापार के गौठान के भीतर में निर्माणाधीन मशरूम शेड, समूह शेड निर्माण की स्वीकृति महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना से करने तथा रूर्बन योजना के डीपीआर से मिलान कर नस्ती जिला कार्यालय को प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया। इस अवसर पर संबंधित विभाग के ब्लॉक स्तर के अधिकारी मौजूद थे।