Home छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय फाईलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम : 19 से 24 जुलाई तक सामूहिक दवा...

राष्ट्रीय फाईलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम : 19 से 24 जुलाई तक सामूहिक दवा सेवन एवं कृमि मुक्ति दिवस गतिविधि का होगा आयोजन

71
0

रायगढ़, 18 जुलाई 2021कलेक्टर श्री भीम सिंह के निर्देशन एवं सीएमएचओ डॉ.एस.एन.केसरी के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय फाईलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम अन्तर्गत 19 से 24 जुलाई तक सामूहिक दवा सेवन एवं कृमि मुक्ति दिवस गतिविधि का आयोजन किया जाएगा। जिसके तहत जिले में 19 जुलाई को (प्रथम दिवस) प्रति आंगनबाड़ी, पी.एच.सी., सी.एच.सी. एवं मेडिकल कॉलेज में बूथ आयोजन किया जाएगा तथा 20 से 22 जुलाई तक समुदाय स्तर पर गृह भेंट देकर दवा सेवन कराया जाएगा। 24 जुलाई तक मॉप-अप राउंड के तहत दवा सेवन गतिविधि डाट्स पद्धति से किया जाएगा। जिसमें 2 वर्ष से अधिक सभी आयु वर्ग के व्यक्तियों को उम्रवार दवा डी.ई.सी एवं एलबेन्डाजोल की दवा खिलाई जानी है तथा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अन्तर्गत 1 से 19 वर्ष आयु वर्ग के शिशु एवं किशोर एवं किशोरियों को सामूहिक दवा सेवन (गर्भवती, अति गंभीर बीमारी से पीडि़त व्यक्ति को छोड़कर) कराया जाएगा।