Home छत्तीसगढ़ बस्तर में वनोपजों के वेल्यूएडिशन में रोजगार की भरपूर संभावना: श्री भूपेश...

बस्तर में वनोपजों के वेल्यूएडिशन में रोजगार की भरपूर संभावना: श्री भूपेश बघेल 

53
0

दंतेवाड़ा औद्योगिक क्षेत्र का नामकरण स्वर्गीय श्री महेन्द्र कर्मा के नाम पर करने की घोषणा

कोण्डागांव जिले में कुपोषण की दर में 43 प्रतिशत और दंतेवाड़ा जिले में 27 प्रतिशत की उल्लेखनीय कमी

रायपुर 20 जून 2021 मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा है कि बस्तर में बहुमूल्य वनोपजों के वेल्यूएडिशन से रोजगार की भरपूर संभावना है। बस्तर की वनोपजों में वेल्यूएडिशन किया जाए, तो रोजगार के लिए बस्तर के युवाओं को बाहर जाने की आवश्यकता नहीं है। वनोपजों के वेल्यूएडिशन और उनके व्यापार के जरिए न सिर्फ बस्तर के युवाओं को ही बल्कि अन्य क्षेत्रों के लोगों को भी रोजगार और आय के बेहतर साधन उपलब्ध कराए जा सकते हैं। श्री बघेल ने कहा कि बस्तर के आम, इमली और काजू के प्रसंस्करण और वेल्यूएडिशन के बाद इन उत्पादों को देश-विदेश में काफी अधिक दाम पर बेचा जा रहा है। दंतेवाड़ा की डेनेक्स फैक्ट्री में तैयार गारमेंट अब बेंगलूरू में जा रहा है। ये बदलते बस्तर और दंतेवाड़ा की नई तस्वीर है। मुख्यमंत्री ने आदिवासी अंचल के लोगों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने में कोण्डागांव और दंतेवाड़ा जिला प्रशासन के अधिकारियों-कर्मचारियों और जनप्रतिनिधियों द्वारा किए जा रहे कार्याें की प्रशंसा करते हुए उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा कि हमारे खेत और जंगल हमारी असली ताकत है, अपनी इसी ताकत से हम नवा छत्तीसगढ़ का निर्माण कर रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज अपने निवास कार्यालय में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में कोण्डागांव और दंतेवाडा जिले में 544 करोड़ 86 लाख रूपए के 788 विकास कार्याें का लोकार्पण और भूमिपूजन के बाद समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कोण्डागांव जिले को 204.15 करोड़ रूपए के 131 कार्याें और दंतेवाड़ा जिले को 340.71 करोड़ रूपए के 657 विकास कार्याें की सौगात दी। इस अवसर पर इन दोनों जिलों के विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों से वर्चुअल रूप से चर्चा की और उन्हें मिल रहे फायदों के बारे में जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने कहा कि वेल्यूएडिशन के काम में और शासन की विभिन्न योजनाओं जैसे सुपोषण अभियान में जिन चीजों की आवश्यकता होती है, उनकी आपूर्ति के काम में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ा जाए। इससे न सिर्फ गुणवत्तापूर्ण सामग्री ही मिलेगी, बल्कि स्थानीय लोगों को रोजगार और आय के अच्छे साधन भी मिलेेंगे। श्री बघेल ने इस संदर्भ में बस्तर के विभिन्न जिलों में महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा अण्डा उत्पादन और इसकी आपूर्ति मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के तहत आंगनबाडि़यों में करने का उदाहरण दिया। उन्होंने कहा कि सुपोषण अभियान के तहत आंगनबाड़ी केन्द्रों में और स्कूलों के माध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के लिए पहले आंध्रप्रदेश और तेलंगाना से अण्डा मंगाए जाते थे, अब अण्डों की आपूर्ति महिला स्व-सहायता द्वारा मुर्गी पालन के जरिए उत्पादित अण्डों से की जा रही है। श्री बघेल ने कहा कि कोण्डागांव और नगरी का तिखुर प्रसिद्ध था, अब विदेशों में भी छत्तीसगढ़ के तीखुर को पहचान मिलेगी। तिखुर के पेय बनाकर इसकी सप्लाई विदेशों में करने की पहल कोण्डागांव जिला प्रशासन द्वारा की गई है। इसी तरह बस्तर का अमचुर और काजू पहले ओडिशा के व्यापारी बहुत सस्ते में खरीदकर ले जाते थे, अब इनमें वेल्यूएडिशन कर इन्हें अच्छे दाम में बेचा जा रहा है। दंतेवाड़ा का अमचुर 70-75 रूपए किलो बिकता था, आज वेल्यूएडिशन के बाद 600 रूपए किलो और बस्तर का काजू 50 से 100 रूपए किलो के स्थान पर वेल्यूएडिशन के बाद 800 रूपए किलो में बेचा जा रहा है। इसका लाभ स्थानीय लोगों को मिल रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोण्डागांव जिले में कुपोषण की दर कम करने में मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान को अच्छी सफलता मिली है। इस जिले में कुपोषण की दर में 43 प्रतिशत की कमी आई है, जो छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार हुआ है। इसी तरह दंतेवाड़ा जिले में भी कुपोषण की दर में 27 प्रतिशत की कमी आई है। श्री बघेल ने कहा कि नरवा विकास कार्यक्रम से कोण्डागांव में वाटर लेबल लगभग 10 इंच बढ़ा है, जो एक बड़ी उपलब्धि है। श्री बघेल ने कहा कि बस्तर की बहुमूल्य वनोपजों के व्यापार को देश-विदेश में बढ़ाने के लिए इस अंचल के जिलों के कलेक्टर विशेष प्रयास करें। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के दस आकांक्षी जिलों जो कि काफी पिछड़े जिले माने जाते हैं, इन जिलों को विकासशील और विकसित जिलों की श्रेणी में लाना हमारी प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कोण्डागांव मे 4 करोड 72 लाख रूपए की लागत से बनने वाली कोण्डानार स्पोटर््स अकादमी सहित कोण्डानार गारमेंट फैक्ट्री और केशकाल के समीप टाटामारी रिसॉर्ट का भूमिपूजन किया। उन्होंने कोण्डागांव जिले में एरोमेटिक कोण्डानार अभियान का शुभारंभ करने के बाद एरोमेटिक पौधों का रोपण करने वाले हितग्राहियों से चर्चा की। नरियर महाभियान के अंतर्गत इस मौके पर 10 हजार पौधों के वितरण और रोपण कार्य का शुभारंभ किया। इस मौके पर ट्रांसफॉर्मिंग रूरल फाउंडेशन और कोण्डागांव जिला प्रशासन के बीच तथा एसेंशियल ऑयल उद्योग स्थापित करने के लिए सन फ्लेग एग्रो प्रायवेट लिमिटेड तथा जिला प्रशासन कोण्डागांव के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने उड़ान परियोजना के अंतर्गत महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा तैयार किए गए उत्पादों तिखुर शेक, इमली चटनी एवं इमली कंन्सट्रेट तथा 7 प्रकार के अचार उत्पादों तथा मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान की मॉनिटरिंग के लिए तैयार मोबाइल एप नंगत पिला लॉन्च किया। उन्होंने नवा दंतेवाड़ा गारमेंट फैक्ट्री और डेनेक्स अमचुर के वाहन को वर्चुअल रूप से झण्डी दिखाकर रवाना किया। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने दंतेवाड़ा जिले में लघु वनोपज, उद्यानिकी वानिकी और खनिज संसाधनों के प्रसंस्करण हेतु 500 एकड़ भूमि में विकसित किए जाने वाले औद्योगिक क्षेत्र स्वर्गीय श्री महेन्द्र कर्मा के नाम पर करने की घोषणा की। उन्होंने बारसुर में 1 करोड़ 8 लाख रूपए की लागत से निर्मित नवा दंतेवाड़ा गारमेन्ट फैक्ट्री की दूसरी यूनिट का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने नवा दंतेवाड़ा गारमेंट फैक्ट्री हारम में उत्पादित लगभग 1 करोड़ 20 लाख रूपए के रेडीमेट कपड़े को बेंगलोर रवाना किया। इस अवसर पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री और कोण्डागांव जिले के प्रभारी मंत्री श्री गुरु रूद्रकुमार, राजस्व मंत्री और दंतेवाड़ा जिले के प्रभारी मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल, उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, सांसद श्री दीपक बैज, विधायक श्री मोहन मरकाम, श्रीमती देवती कर्मा, श्री संत कुमार नेताम और श्री चन्दन कश्यप ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश में हो रहे विकास कार्याें की सराहना की। मुख्यमंत्री के सचिव श्री सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी मुख्यमंत्री निवास में उपस्थित थे।