Home छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री आज बेमेतरा जिले वासियों को देंगे 172 करोड़ रूपये के विकास...

मुख्यमंत्री आज बेमेतरा जिले वासियों को देंगे 172 करोड़ रूपये के विकास कार्यों की सौगात

153
0

बेमेतरा 11 जून 2021प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल शनिवार 12 जनू को दोपहर 12 बजे अपने राजधानी रायपुर स्थित निवास कार्यालय मे आयोजित वर्चुअल कर्यक्रम के माध्यम से बेमेतरा जिले में 172 करोड़ 65 लाख रूपये लागत के 172 कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन मुख्य अतिथि के रुप मे विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से करेंगे। इन कार्यो में 145 करोड़ 91 लाख रूपये के लागत से 134 विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं 26 करोड़ 74 लाख रूपये के 38 कार्यों का लोकार्पण शामिल है। जिला पंचायत बेमेतरा के सभाकक्ष मे लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यों का कार्यक्रम आयोजित होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला एवं बाल विकास मंत्री एवं जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया करेंगी। विशिष्ट अतिथि के रुप मे प्रदेश के कृषि पशुपालन एवं जलसंसाधन मंत्री श्री रविन्द्र चैबे, संसदीय सचिव श्री गुरुदयाल सिंह बन्जारे, विधायक बेमेतरा श्री आशीष कुमार छाबड़ा शामिल होंगे।