Home छत्तीसगढ़ दूषित पेयजल मामले को लेकर बीएसपी प्रबंधन को घेरेगा श्रीराम जन्मोत्सव समिति

दूषित पेयजल मामले को लेकर बीएसपी प्रबंधन को घेरेगा श्रीराम जन्मोत्सव समिति

206
0


० भिलाई मांगे शुद्ध पेयजल को लेकर कल बनेगी मानव श्रृंखला
भिलाई। भाजपा के युवा नेता व श्रीराम जन्मोत्सव समिति के युवा जिलाध्यक्ष मनीष पाण्डेय ने बीएसपी प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। आज अपने फेसबुक लाईव पेज पर सोशल साईटस में बीएसपी प्रबंधन को खुली चुनौती देेते हुए उन्होंने कहा है कि टाउनशिप के रहवासी पहले कोरोना का दंश झेल रहे थे और अब दो माह से लगातार टाउनशिप के बीएसपी कर्मचारी एवं अन्य नागरिक दूषित मटमैला, सिवरेज का गंदा पानी पीने मजबूर है। इसके लिए 07 जून समय शाम 4 बजे सेक्टर 8 से लेकर सेक्टर 1 तक विशाल मानव श्रृंखला बनाकर विरोध किया जायेगा। ताकि बीएसपी प्रबंधन जल्द से जल्द लोगों को साफ पेयजल मुहैया कराएं। चूंकि पूरा देश और प्रदेश छग राज्य में कोरोना की महामारी को अभी भूले नही है। लेकिन गंदा पानी पीने से लोगों को मलेरिया, पीलिया, या डेंगू जैसी बड़ी बिमारियों से भी भुगतना पड़ सकता है। इसलिए आपसे अपील करता हूं कि इस मानव श्रृख्ंाला में आप जिस क्षेत्र में जहां रहते है इस मानव श्रृंखला में शामिल होकर हमारे इस जनसमर्थन को आगे बढ़ाए। ताकि लोगों को शुद्ध पेयजल मिल सके। उन्होंने कहा कि जल ही जीवन है। भिलाई मांंगे शुद्ध पयेजल लगातार श्रीराम जन्मोत्सव के युवा साथी अब तक 10 हजार से अधिक शुद्ध पेयजल बीएसपी प्रबंधन मुहैय्या कराएं के लिए हस्ताक्षर अभियान भी चला चुके है। जो लगातार अभी भी जारी है।