Home छत्तीसगढ़ शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन धारण कर अधिकारी-कर्मचारियों ने...

शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन धारण कर अधिकारी-कर्मचारियों ने ली शपथ

210
0

गरियाबंद 25 मई 2021 राज्य शासन द्वारा 25 मई को प्रतिवर्ष झीरम श्रद्धांजलि दिवस के रूप में मनाये जाने लिये गये निर्णय के परिपेक्ष्य में आज गरियाबंद जिला के सभी शासकीय-अर्द्धशासकीय कार्यालयों में अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा शहिदों की स्मृति में दो मिनट का मौन धारण किया गया, तत्पश्चात नक्सलवाद और हिंसा का डटकर विरोध करने की शपथ ली गई। कलेक्टोरेट में कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर ने अधिकारी-कर्मचारियों को शपथ दिलाई। शपथ में कहा गया कि 25 मई को झीरम घाटी नक्सल हिंसा में शिकार हुए जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ पदाधिकारीगण, सुरक्षा बलों के जवान एवं विगत वर्षो तथा वर्तमान में नक्सल हिंसा में शहिद हुए अन्य सभी भाईयों-बहनों के लिए हम श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। हम छत्त्ीसगढ़वासी अपने राज्य में अहिंसा एवं सहनशीलता की परम्परा में दृढ़ विश्वास रखते है तथा निष्ठापूर्वक शपथ लेते हैं कि हम सभी प्रकार के नक्सलवाद और हिंसा का डटकर विरोध करेंगे। हम छत्तीसगढ़ राज्य को पुनः शांति का टापू बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित रहेंगे। इस अवसर पर एडीएम श्री जे.आर. चैरसिया, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती ऋषा ठाकुर, एसीटी श्री एल.आर. कुर्रे, उप संचालक जनसंपर्क श्री एम.एस. सोरी, जिला शिक्षा अधिकारी श्री भोपाल ताण्डेय, जिला शिक्षा समन्वय श्री श्याम चन्द्राकर, सहायक संचालक रेशम श्री एस.के. कोल्हेकर सहित कलेक्टोरेट के अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।