Home Uncategorized लॉक डाउन में धड़ल्ले से टेंडर पे टेंडर के सहारे बड़े घोटाले... Uncategorized लॉक डाउन में धड़ल्ले से टेंडर पे टेंडर के सहारे बड़े घोटाले की तैयारी में वन मंडल By NEWSDESK - May 22, 2021 213 0 FacebookTwitterPinterestWhatsApp चन्द्रभान श्रीवास्तव जिला अध्यक्ष आम आदमी पार्टीमुख्य वन संरक्षक वन मंडल वृत्त कांकेर द्वारा जारी सीमित निविदा सूचना एक बड़े घोटाला की ओर इशाराकोण्डागांव दक्षिण वन मंडल में बेरोजगारो इंजीनियर राजमिस्त्रियों के लिए टेंडर लगाया गया हैजिसपे मुख्य वन संरक्षक कांकेर द्वारा जारी सूचना के आधार पेअद्भुत है टेंडर की फार्म की अंतिम तिथि 24मई 2021 है और 25 मई खोलने की तिथि हैयह तक स्पस्ट नही की कौन कौन से कार्यो की निविदा हैसवाल यह है की जब कोविड को लेकर जिले में लॉक डाउन है तो यह टेंडर कैसे होगा सवाल है की सम्पूर्ण बस्तर के सभी जिलों से अभ्यर्थियों को आवेदन कैसे होगादक्षिण वन मंडल द्वारा एक बड़े भ्रष्टाचार को अंजाम देने की नीयत से किया गया है यह कामएक तरफ जनता के लिए तमाम नियम दूसरी तरफ नियमो की धज्जियां उड़ाते यह अफसर तंत्र बेरोजगारों का मजाक बनाया जा रहा हैदंक्षिण वन मंडल कोण्डागांव पूरी तरह राजनीति की शरण मे है , और फर्जी टेंडर कर कुछ नेताओं को लाभ देने की दिहाड़ी में मस्त यही ,कोण्डागांव प्रसासन से हमारी मांग हैकोविड लॉक डाउन में सरकार की गाइड लाइन को स्पष्ट व सार्वजनिक किया जाय की टेंडर आदि को ले कर क्या दिशा निर्देश है और सिर्फ जनता के लिएजिले के अधिकारी महोदय से इस टेंडर को निरस्ती कर लॉक डाउन के बाद पुनः बेरोजगारों के लिए इसे खोला जाय इस मांग को हमने ज्ञापन के माध्यम से ज़िलाधीश को दिया हैकोण्डागांव में चल रहे इस घोटालेबाजी को रोकिए अन्यथा जनता के साथ सड़को पे उतरना मजबूरी हो जायेगी पार्टी कीजित्तू साहूमीडिया प्रभारीआम आदमी पार्टी