Home Uncategorized सबकी सहभागिता से हारेगा कोरोना: मंत्री गुरू रूद्रकुमार

सबकी सहभागिता से हारेगा कोरोना: मंत्री गुरू रूद्रकुमार

234
0

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री ने सामाजिक संस्था श्री राधाकृष्ण संस्कार मंच द्वारा निर्मित कोविड सेंटर का किया निरीक्षण.

रायपुर, 11 मई 2021 लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने आज दुर्ग जिले के जामुल नगर पालिक परिषद अंतर्गत सामाजिक संस्था श्री राधाकृष्ण संस्कार मंच द्वारा निर्मित कोविड सेंटर का निरीक्षण किया एवं संस्था के पदाधिकारियों व मेडिकल टीम से सौजन्य मुलाकात कर इस सराहनीय पहल की प्रशंसा की। मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के आह्वान पर सामाजिक संस्था, समाजसेवी संस्था, स्वयंसेवी संस्था, उद्योगपति और जनप्रतिनिधियों ने कोरोना की लड़ाई में बढ़-चढ़कर अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। सबकी सहभागिता से ही कोरोना को हराने में सफलता मिलेगी। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए जरूरी है कि राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का सख्ती से पालन करें और लोगों में जनजागरूकता लाएं। तत्पश्चात मंत्री गुरू रुद्रकुमार ने जामुलनगर पालिका परिषद एवं एसीसी ट्रस्ट द्वारा जामुल नगर पालिक परिषद में 24 ग 7 कोविड सहायतार्थ एम्बुलेंस का लोकार्पण किया और विभिन्न महिला स्व-सहायता समूह की 54 महिलाओं को कोरोना किट भी प्रदान की। एसीसी ट्रस्ट द्वारा सुरडुंग सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को 50 लीटर सेनेटाइजर और एक ऑटोमेटिक सेनेटाइजर मशीन दी है। मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने एसीसी ट्रस्ट द्वारा दी गई सहायता की सराहना करते हुए कहा कि राज्य में कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। कोरोना का यह संक्रमण काल अभी समाप्त नहीं हुआ है। आने वाले समय में कोरोना के बढ़ते प्रभाव से निपटने में सामाजिक संस्था, समाजसेवी संस्था, स्वयंसेवी संस्था, उद्योगपति और जनप्रतिनिधियों की भूमिका महत्वपूर्ण रहेगी। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान कोरोना वारियर्स को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया और उनका हौसला बढ़ाया। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती सरोजनी चन्द्राकर, एसीसी ट्रस्ट के एचआर मैनेजर श्री अनिल सिंह, एसडीएम श्री विनय पोयाम, सीएमओ श्री राजेन्द्र नायक सहित नगर पालिका परिषद के अधिकारी और नागरिकगण उपस्थित थे।