Home छत्तीसगढ़ कोरोना से लड़ाई में महिला समूह बने प्रशासन के सहभागी

कोरोना से लड़ाई में महिला समूह बने प्रशासन के सहभागी

220
0

कोरोना के रोकथाम हेतु दीवाल लेखन के माध्यम से बिहान कैडर की महिलाएं कर रही जागरूकता फैलाने का कार्य.

सूरजपुर/10 मई 2021जिले में कोविड महामारी के रोकथाम एवं टीकाकरण हेतु सकारात्मक माहौल तैयार करने के उद्देष्य से कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा के निर्देषानुसार एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राहुल देव के मार्गदर्षन में बिहान के जिला एवं जनपद स्तरीय अमले द्वारा 400 से अधिक सामुदायिक संवर्गों को आॅनलाईन माध्यम से प्रषिक्षण प्रदान किया गया। प्रषिक्षण में मुख्य रूप से मास्क का सही ढंग से उपयोग एवं अनिवार्यता, टीकाकरण की प्रक्रिया, टीकाकरण पष्चात् सावधानियां, व्यक्तिगत स्वच्छता, स्थानीय स्तर पर उपलब्ध संसाधनों का उपयोग करते हुए शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाये जाने के उपाय, कोविड संक्रमण के दौरान ईलाज एवं आईसोलेषन, बाहर से आए लोगों के कोविड जांच आदि के विषय में जानकारी दिया गया। जहाॅं एक ओर लोग कोरोना संक्रमण से डरे हुए हैं वहीं दूसरी ओर महिला स्व सहायता समूह के सदस्य एवं सामुदायिक कैडर स्वास्थ्य अमले, मितानिन एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ मिल कर कोरोना के रोकथाम, टीकाकरण, होम आईसोलषन आदि के विषय मंे डोर टू डोर भ्रमण कर एवं दीवाल लेखन के माध्यम से जागरूकता फैलाने का कार्य कर रहे हैं। इन सामुदायिक कैडरों के माध्यम से संकुल संगठन, ग्राम संगठन, स्व सहायता समूह सदस्यों एवं अन्य ग्रामीणों के बारे में विभिन्न माध्यमों से जानकारी साझा करते हुए प्रचार-प्रसार का कार्य किया जा रहा है। इन कैडरों द्वारा होम आईसोलषन में रहने वाले व्यक्तियों की निगरानी के कार्य में भी मितानित एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सहयोग प्रदान किया जा रहा है। बिहान से जुडे़ं समस्त अमले को मुख्य रूप से बाहर से आये व्यक्यिों की निगरानी, सर्दी-खांसी या अन्य लक्षण दिखने पर कोविड टेस्ट की सलाह देना, संक्रमित सदस्य के परिवार वालों को सावधानी बरतने के लिए प्रोत्साहित करना, गांव में जागरूकता के लिए दीवार लेखन करना, टीकाकरण के लिए आमजनों को प्रोत्साहित करना, कोविड के दौरान एवं कोविड संक्रमण ठीक होने पर आवष्यक सावधानियांे आदि के बारे में प्रचार-प्रसार करने हेतु कार्य किया जा रहा है। इन सामुदायिक कैडरों के द्वारा डोर टू डोर भ्रमण कर टीकाकरण हेतु लोगों को प्रोत्साहित करने का कार्य भी किया जा रहा है।