भिलाई नगर/ दुर्ग जिले के प्रभारी सचिव श्री सिद्धार्थ कोमल परदेशी ने आत्मानंद स्कूल श्री राम चौक का निरीक्षण किया। उन्होंने ड्राइंग डिजाइन के अनुरूप निर्माण कार्य का अवलोकन किया। सचिव ने कहा कि स्कूल बिल्डिंग का निर्माणाधीन कार्य शीघ्र पूर्ण करें और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने आत्मानंद स्कूल के लिए निर्धारित स्ट्रेंथ की जानकारी ली। रामनगर मुक्तिधाम के समीप शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से लगे स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण प्रभारी सचिव ने किया। इस दौरान उन्होंने चिकित्सक एवं हितग्राहियों से भी बात की। शिविर के दिन का रूट प्लान की जानकारी मुनादी के माध्यम से वार्ड में सभी को देने के निर्देश दिए। उन्होंने दीदी क्लिनिक के स्वास्थ्य शिविर में महिलाओं की स्वास्थ्यगत समस्या का बेहतर इलाज होना पाया। वहीं उन्होंने दवाई की उपलब्धता परखी और सभी दवाइयां पर्याप्त मात्रा में रखने के निर्देश दिए। इस दौरान निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे विशेष रूप से मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि विधायक देवेंद्र यादव एवं महापौर नीरज पाल की पहल से श्री राम चौक में स्वामी आत्मानंद स्कूल परिसर में दो मंजिला भवन का निर्माण कार्य किया जा रहा है जिसमें लाइब्रेरी, प्रयोगशाला, प्रिंसिपल रूम, स्टाफ रूम एवं 11 क्लास रूम तथा बालक और बालिका के लिए शौचालय की व्यवस्था होगी। एक करोड़ उन्चास लाख की लागत से बिल्डिंग का निर्माण किया जा रहा है। भवन का पूरा स्ट्रक्चर खड़ा हो गया है, कुछ कार्य शेष हैं जिसे पूरा किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त पुराने शाला भवन में सभी कमरों में टाइल्स, प्लास्टर, पुट्टी, पेंटिंग, विद्युतीकरण कराया जा चुका है। टॉयलेट, सेफ्टीक तथा पूर्व से बने कमरों का रिनोवेशन भी किया गया है, प्रथम तल पर सात कमरों का नया निर्माण किया गया है, इस प्रकार से 4 फेस के कार्य पूर्ण हो चुके हैं 1 फेस का काम प्रगति पर है, जिसे निगमायुक्त ने 30 मई तक पूर्ण करने कहा है। निरीक्षण के दौरान जोन आयुक्त अमिताभ शर्मा, पूजा पिल्ले, अधीक्षण अभियंता बीके देवांगन, कार्यपालन अभियंता संजय बागड़े, सहायक अभियंता कुलदीप गुप्ता एवं अखिलेश चंद्राकर, तपन अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
Welcome to PrabhatTv, your number one source for the local news of chhattisgarh. We’re dedicated to providing you the very best and authentic video news of chhattisgrah state.