Home मनोरंजन 23 दिसंबर 1997 को मुंबई में जन्मे अहान पांडे बॉलीवुड में डेब्यू...

23 दिसंबर 1997 को मुंबई में जन्मे अहान पांडे बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले टिकटॉक पर शाहरुख खान और रणबीर कपूर जैसे कई स्टार्स की नकल करके वीडियो बनाते थे

8
0

23 दिसंबर 1997 को मुंबई में जन्मे अहान पांडे बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले टिकटॉक पर शाहरुख खान और रणबीर कपूर जैसे कई स्टार्स की नकल करके वीडियो बनाते थे। ‘सैयारा’ फिल्म के डायरेक्टर मोहित सूरी ने अहान पांडे के पुराने टिकटॉक वीडियो डिलीट करवा दिए, क्योंकि वे क्रिंज या छपरी स्टाइल के थे, जो उनकी फिल्म ‘सैयारा’ के हीरो वाली इमेज से मेल नहीं खाते थे।

यह फैसला फिल्म रिलीज से पहले लिया गया ताकि दर्शकों को अहान का वो वाला पक्ष न दिखे। अहान पांडे ‘सैयारा’ से पहले एक शॉर्ट फिल्म ‘फिफ्टी’ में अपने चाचा चंकी पांडे के साथ काम कर चुके थे। यह शॉर्ट फिल्म अहान ने खुद अपने दोस्तों के साथ मिलकर बनाई थी।

बहरहाल, सैयारा से नेशन के हार्ट थ्रोब (दिल की धड़कन) बन चुके अहान पांडे की एक्टिंग की तारीफ युवाओं ने खूब की। इसे आमिर और शाहरुख खान के बेटों से बड़ा डेब्यू माना गया। अहान पांडे अब यशराज फिल्म्स की एक्शन-रोमांटिक फिल्म की तैयारी में जुट गए हैं। जल्द ही इसकी शूटिंग शुरू होने वाली है।