Home खेल KKR के खिलाड़ी ने 23 गेंदों में मैच पलटा, IPL Auction में...

KKR के खिलाड़ी ने 23 गेंदों में मैच पलटा, IPL Auction में दिए गए 5 गुना पैसे साबित हुए सही

10
0

16 दिसंबर को जहां मुंहमांगी रकम से भी ज्यादा पैसे मिले. वहीं पर 21 दिसंबर को उस खिलाड़ी ने सिर्फ 23 गेंदों में गेम पलट दिया. हम बात कर रहे हैं बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान की, जिन्होंने 21 दिसंबर को अबू धाबी में खेले ILT20 के मुकाबले में अपनी टीम दुबई कैपिटल्स के लिए गेंद का गर्दा मचा दिया. उन्होंने अपने खतरनाक स्पेल से साबित कर दिया कि कोलकाता नाइट राइंडर्स ने उन्हें करीब 5 गुना ज्यादा पैसे क्यों दे दिए?

जितने पैसे मांगे, उससे करीब 5 गुना ज्यादा मिले

मुस्तफिजुर रहमान ने IPL 2026 के ऑक्शन में अपनी बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखी थी. यानी, वो रकम जो उन्होंने खुद से मांगी थी. लेकिन, उन्हें मिले 9.20 करोड़ रुपये. यानी मांगी गई रकम से करीब-करीब 5 गुना ज्यादा पैसे. मुस्तफिजुर की गेंदबाजी की खासियत है उनकी कटर और उनका वैरिएशन. डेथ ओवर्स में तो वो बल्लेबाजों के लिए मुश्किल सवाल जैसे हैं. उनका मौजूदा फॉर्म भी दमदार हैं. अब जिस गेंदबाज में इतनी खूबियाां कूट-कूट कर भरी हैं, जाहिर है उसे खरीदना KKR के लिए आसान नहीं रहा होगा. KKR को CSK से जोरदार टक्कर मिली. लेकिन, आखिर में करीब 5 गुना ज्यादा पैसे खर्च करना काम आ गया |