अजय देवगन की इस साल अब कोई भी फिल्म रिलीज नहीं होगी | पहले ही वो चार फिल्में लिए आ चुके हैं, पिछली पिक्चर का नाम था- ‘दे दे प्यार दे 2’. वहीं, दूसरी ओर अगले साल के लिए तेजी से काम किया जा रहा है. उनकी तीन बड़ी फिल्में आने वाली हैं. जो है- ‘धमाल 4’, ‘दृश्यम 3’ और ‘रेंजर’. इनमें से दो का काम कंप्लीट हो गया है. वहीं, दो फिल्मों की रिलीज डेट का ऐलान किया जा चुका है. अब इसी बीच अजय देवगन की एक बड़ी फिल्म का काम होना है. जिसके लिए वो फिर से रोहित शेट्टी के साथ आ रहे हैं. नई रिपोर्ट से पता लगा कि पिक्चर में तीन बड़ी एंट्री होने वाली है |



