Home खेल ICC की रैंकिंग में वरुण चक्रवर्ती का अद्भुत प्रदर्शन, 143 गेंदबाजों को...

ICC की रैंकिंग में वरुण चक्रवर्ती का अद्भुत प्रदर्शन, 143 गेंदबाजों को छोड़ा पीछे

3
0

Varun Chakraborty: भारतीय स्पिनर ने ICC की ताजा वनडे गेंदबाजों की रैंकिंग में दुनिया के 143 गेंदबाजों को पीछे छोड़ते हुए हड़कंप मचा दिया है. दाएं हाथ के स्पिनर वरुण इन दिनों चैंपियंस ट्रॉफी में खेल रहे हैं, जहां अभी तक मिले 2 मौकों में ही उन्होंने विकेटों का अंबार लगा दिया. अब सवाल है कि ICC वनडे गेंदबाजों की रैंकिंग में 143 स्थान की छलांग लगाकर वरुण चक्रवर्ती पहुंचे कहां? ऐसा कर भारतीय स्पिनर ने टॉप 100 में एंट्री ले ली है. वरुण चक्रवर्ती अब 97वें स्थान पर पहुंच गए हैं.

चैंपियंस ट्रॉफी में वरुण चक्रवर्ती का प्रदर्शन
वरुण चक्रवर्ती ने चैंपिंयस ट्रॉफी 2025 में अब तक खेले 2 मैचों में 7 विकेट लिए हैं. इन 7 विकेटों में से 5 विकेट एक ही मैच में लिए हैं. इसी के साथ वो टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में भी शामिल हो गए हैं. उनसे ज्यादा विकेट अब सिर्फ न्यूजीलैंड के मैट हेनरी और हमवतन मोहम्मद शमी के हैं. मगर इन दोनों ने उनसे मुकाबले ज्यादा खेले हैं.

वनडे के नंबर वन गेंदबाज महीश तीक्षणा
ICC वनडे गेंदबाजों में टॉप के पोजीशन की बात करें तो श्रीलंका के महीश तीक्षणा 680 रेटिंग पॉइंट के साथ पहले पायदान पर बने हैं. साउथ अफ्रीका के केशव महाराज को 2 स्थान का फायदा हुआ है और वो अब दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. वहीं न्यूजीलैंड के मैट हेनरी 3 स्थान की उछाल के साथ तीसरे नंबर पर आ गए हैं.

भारतीय गेंदबाजों में सबसे आगे कुलदीप
ICC वनडे गेंदबाजों की लिस्ट में टॉप 10 में भारत से सिर्फ कुलदीप यादव हैं. चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप ताजा रैंकिंग में 3 स्थान गिरकर छठे नंबर पर आ गए हैं. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को चैंपियंस ट्रॉफी के प्रदर्शन का इनाम मिला है. वो ICC की ताजा रैंकिंग में 3 स्थान की छलांग लगाकर 11वें नंबर पर पहुंच गए हैं. रवींद्र जडेजा 13वें नंबर पर बरकरार हैं. वहीं मोहम्मद सिराज 2 स्थान गिरकर 14वें नंबर पर आ गए है.